प्रियंका चोपड़ा की बिकिनी फोटोज इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है. अपने बर्थडे से एक दिन पहले एक्ट्रेस ने ब्लैक मोनोकनी में सनबाथ लेते फोटो शेयर की थी. अब 16 जुलाई को उनके बर्थडे बैश की फोटोज एक्ट्रेस ने शेयर किए हैं. इनमें उनकी जिस तस्वीर की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है रेड मोनोकनी में प्रियंका का ग्लैमरस लुक. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
प्रियंका ने अपनी पूल पार्टी से रेड मोनोकनी में फोटो शेयर की है. इस पूलसाइड लुक को उन्होंने व्हाइट श्रग, फैंसी सनग्लासेज और हूप्स से कंप्लीट किया है. उन्होंने अपने बन हेयरस्टाइल को रेड कलर के मैचिंग फ्लावर एक्सेसरी से पूरा किया है.
फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा 'फोटो डंप, इस बर्थडे मुझे ढेर सारा प्यार भेजने के लिए आप सभी का धन्यवाद. ढेर सारे शानदार मैसेजेज, कॉल्स, स्टोरीज, ट्वीट्स. यह बर्थडे शांति भरा था, पर मैं जिंदगी के अगले साल में कदम रखकर यह सीखा कि हर दिन खुशी का पल होता है.'
अपनी पोस्ट में प्रियंका ने हसबेंड निक जोनस और करीबी दोस्तों को उनका बर्थडे खास बनाने के लिए थैंक्यू कहा है. इसी के साथ प्रियंका ने बर्थडे की और भी शानदार तस्वीरें साझा की हैं.
एनिमल डेकोरेशन वाले केक को निहारती प्रियंका पार्टी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं. इस सीरीज में प्रियंका की दूसरी तस्वीरों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने इस 39वें बर्थडे को प्रकृति के नजदीक रहकर मनाया है.
उन्होंने ब्लैक मोनोकनी में भी अपनी फिगर फ्लॉन्ट करते फोटो शेयर की है. पूल साइड सनबाथ लेती प्रियंका इसमें गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज लगाए पूलसाइड से अपनी यह कमाल की फोटो शेयर की है.
लेमन यलो टॉप और लाइट ब्लू जींस पहने उनकी यह दूसरी तस्वीर भी शानदार है. एक अन्य फोटो में प्रियंका का फनी गेटअप देखा जा सकता है. आईब्रो और मूंछ बनाए प्रियंका इसमें सोती नजर आ रही हैं.
दूसरी फोटो उनके पूल पार्टी की है, जिसमें एक्ट्रेस फ्लावर प्रिंटेड श्रग पहने कैमरे की ओर देख मुस्कुरा रही हैं. बैकग्राउंड में व्हाइट बलून्स, नीले आसमान में उड़ते बादल और पूल का नीला पानी कमाल का व्यू दे रहा है. प्रियंका के बर्थडे पर हुए इस पूल पार्टी का वेन्यू उनका घर है जिसे पहली बार एक्ट्रेस ने शेयर किया है.
मालूम हो प्रियंका और निक जोनस 20 जुलाई को अपने रिश्ते की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास दिन को याद करते हुए प्रियंका और निक ने ग्रीस से थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इस फोटो में प्रियंका और निक रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.