scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

स्पेन में हैं प्रियंका चोपड़ा, सिटाडेल के सेट से शेयर की BTS फोटो, दिखा एक्ट्रेस का एक्शन मोड

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 1/10

प्र‍ियंका चोपड़ा इन दिनों स्पेन में शूटिंग कर रही हैं. वे हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल के लिए स्पेन में अपनी टीम के साथ हैं. शूट‍िंग से समय निकालकर प्र‍ियंका ने अपनी एक BTS फोटो शेयर की है जिसमें उनका एक्शन मोड देखा जा सकता है. उनकी इस तस्वीर में एक्ट्रेस के अलावा सनसेट का व्यू भी कमाल का लग रहा है. 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 2/10

हर‍ियाली से घ‍िरे पहाड़, डूबता सूरज और शाम की इस मध्यम रोशनी में प्र‍ियंका की यह फोटो वाकई कमाल की है. उन्होंने इसे शेयर कर लिखा- 'डर का सामना वो एक योद्धा की तरह करती है जो कि वो है...उससे आपकी मुलाकात करवाने का और इंतजार नहीं कर सकती...#BTS #Citadel'. 
 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 3/10

प्र‍ियंका चोपड़ा ने स्पेन में शूट‍िंग के अलावा अपने लिए भी समय निकाला है. उन्होंने वहां Plaza De La Compania नाम की जगह से अपनी एक सेल्फी शेयर की है. उनकी यह तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है. 
 

Advertisement
प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 4/10

कुछ दिनों पहले प्र‍ियंका प्लेन में पालथी मारकर बैठी नजर आई थीं. उनकी इस फोटो की खूब चर्चा हुई थी. प्लेन में देसी स्टाइल में प्र‍ियंका के बैठने के अंदाज पर फैंस उन्हें असली देसी गर्ल कह रहे थे. 
 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 5/10

इससे पहले प्र‍ियंका को पेर‍िस में ग्लोबल सिटीजन लाइव इवेंट में देखा गया था. उन्होंने शो को होस्ट किया था. प्र‍ियंका ने पेर‍िस से एफ‍िल टावर के आगे खड़े होकर भी अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थी. 
 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 6/10

इनमें फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग के अर्थ थीम्स आउटफ‍िट में प्र‍ियंका ने सभी का ध्यान खींचा था. फ्लावर प्र‍िंटेड ब्लू ड्रेस में एक्ट्रेस ने खूब तारीफें बटोरी थी. 
 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 7/10

बता दें प्र‍ियंका पिछले कुछ समय से अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण घर से दूर हैं. वे अपने पति निक जोनस के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी शामिल नहीं हो पाई थीं. हां, उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर निक के पास जाने का वक्त जरूर निकाल लिया पर वे उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाईं. 
 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 8/10

वहीं निक जोनस भी इस वक्त अपने कॉन्सर्ट में बिजी हैं. प्र‍ियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट का वीड‍ियो शेयर किया है. कॉन्सर्ट में जोनस ब्रदर्स के लिए पब्ल‍िक का क्रेज देख प्र‍ियंका भी बेहद खुश हैं. 
 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 9/10

प्र‍ियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स हैं. वे हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के साथ मैट्र‍िक्स 4, मिंडी केलिंग के साथ एक रोमांट‍िक कॉमेडी, वेड‍िंग थीम्स रियलिटी शो, मां आनंद शीला की बायोप‍िक और फरहान अख्तर की बॉलीवुड मूवी जी ले जरा में काम कर रही हैं.  

Advertisement
प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 10/10

Photos: @priyankachoprajonas_official/Social Media Fanpage 

Advertisement
Advertisement