प्रियंका चोपड़ा इंड्स्ट्री की मोस्ट सक्सेसफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक प्रियंका ने अपनी एक खास पहचान बनाई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने काम से ब्रेक लेकर खास अंदाज में अपना डे ऑफ एन्जॉय किया.
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों स्पेन में अपने को-स्टार्स संग सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. इसी बीच प्रियंका काम से ब्रेक लेकर अपनी मां मधु चोपड़ा और सिटाडेल शो के को-स्टार्स संग Yacht पर एन्जॉय करती हुई नजर आईं.
प्रियंका ने अपने शानदार डे आउट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. अपने पहले फोटो में प्रियंका येलो मोनोकनी पहने गॉर्जियस लुक में नजर आ रही हैं. प्रियंका ने मोनोकनी के साथ क्रीम कलर का हैट भी कैरी किया है.
इस फोटो में प्रियंका स्विमिंग करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखकर साफ जाहिर है कि वो अपने डे आउट को कितना ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं.
अपने रॉकिंग डे आउट से प्रियंका ने अपना दूसरा लुक भी शेयर किया है, जिसमें वो रेड बिकिनी में पोज देती हुए नजर आ रही हैं. प्रियंका ने रेड बिकिनी पर व्हाइट श्रग भी कैरी किया है. फोटो में प्रियंका के लुक से लेकर उनका पोज और स्टाइल सभी ऑन पॉइंट हैं.
डे आउट की इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा अपनी मां का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपनी मां के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. प्रियंका को अक्सर ही उनकी मां के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है.
प्रियंका ने अपने डॉगी संग भी टाइम स्पेंड किया. इस फोटो में एक्ट्रेस अपने डॉगी को प्यार करते हुए नजर आ रही हैं. फैंस को प्रियंका के डे आउट की सभी तस्वीरें काफी इंप्रेस कर रही हैं.
प्रियंका की इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस के हसबैंड निक जोनस का भी रिएक्शन आया है. निक ने प्रियंका के फोटोज पर कमेंट सेक्शन में लिखा- “Damn girl.” बता दें कि निक जोनस प्रियंका की तस्वीरों पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, वो अक्सर ही उनके फोटोज में अपने खास रिएक्शन देते हैं.