scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सनबाथ लेते प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज, ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं ग्लैमरस

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 1/10

प्र‍ियंका चोपड़ा आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों विंबलडन मैच के दौरान उनके आउटफ‍िट को लेकर एक्ट्रेस खूब ट्रोल हुई थीं. अब प्र‍ियंका ने मोनोकनी में अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है. 
 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 2/10

प्र‍ियंका 18 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास ओकेजन से एक दिन पहले उन्होंने सनबाथ लेते मोनोकनी में अपनी फोटोज साझा की थी. दरअसल, प्र‍ियंका ने ये तस्वीरें एक्सपेक्टेशन वर्सेज रिएलिटी के लिए शेयर किए थे. 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 3/10

लेकिन दोनों ही तस्वीरें में सिवाय एक बात के और कोई फर्क नहीं है. वो अंतर प्र‍ियंका की खूबसूरत स्माइल है. ब्लैक मोनोकनी में प्र‍ियंका इन तस्वीरों में सूरज की रोशनी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. 

Advertisement
प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 4/10

गौर करें तो इनमें एक्ट्रेस स्टाइलिश मोनोकनी पहने अपनी फ‍िगर और हाथ पर बने टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए भी देखी जा सकती हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर भी सेल्फी शेयर कर इस सनी डे पर अपनी एंजॉयमेंट साझा की है. 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 5/10

प्र‍ियंका ने मोनोकनी ही नहीं बल्क‍ि हर एक आउटफ‍िट को एलीगेंस के साथ कैरी किया है. कई बार फैशन को लेकर ट्रोल होने के बावजूद प्र‍ियंका अपनी च्वॉइस को सभी से हटकर रखती हैं. उन्होंने कुछ खास मौकों पर साड़ी में खूब तारीफें भी बटोरी है. 
 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 6/10

एक्ट्रेस के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो प्र‍ियंका ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का लंबा सफर कड़ी मेहनत और खुद के बलबूते पर तय किया है. आज वे अपने काम के कारण अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखती हैं. 

प्र‍ियंका चोपड़ा
  • 7/10

प्र‍ियंका दुनिया की मोस्ट पॉपुलर सेल‍िब्रिटी में से एक हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म व्हाइट टाइगर में देखा गया था. रमीन बहरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने राजकुमार राव और आदर्श गौरव के साथ काम किया था. फिल्म को क्रिट‍िक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

प्र‍ियंका चोपड़ा-नताशा पूनावाला
  • 8/10

फिलहाल वे हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. इस सीरीज को एवेंजर्स एंडगेम के डायरेक्टर्स रूसो ब्रदर्स बना रहे हैं. सीरीज में प्र‍ियंका के अलावा गेम ऑफ थ्रोन्स के मशहूर एक्टर रिचर्ड मैडेन भी हैं.

प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस
  • 9/10

वहीं प्र‍ियंका की पर्सनल लाइफ पर चर्चा करें तो निक जोनस संग एक्ट्रेस ने पैनडेमिक के समय काफी अच्छा वक्त बिताया. दोनों इस महामारी के समय घर पर साथ रहे और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. 
 

Advertisement
प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस
  • 10/10

इस वक्त निक जोनस यूके में अपने काम के सिलसिले में हैं, वहीं प्र‍ियंका लंदन में हैं. ऐसे में वह अपना बर्थडे निक जोनस के बिना मनाएंगी या फिर उनका कोई खास प्लान है, ये जल्द ही पता चलेगा. 

Photos: @priyankachoprajonas_official 
 

Advertisement
Advertisement