scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Priyanka Chopra sequin front open dress: फ्रंट ओपन ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा, गले में 'स्नेक जूलरी, लाखों में ड्रेस की कीमत

 प्रियंका चोपड़ा
  • 1/9

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का स्टाइल और उनका स्वैग जबरदस्त है. ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा साड़ी से लेकर बोल्ड ड्रेसेस तक को इतने ग्रेस के साथ कैरी करती हैं कि देखने वालों की नजरें उनपर ही थम जाती हैं. अब सीक्विन शिमरी ड्रेस में प्रियंका की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 

 प्रियंका चोपड़ा
  • 2/9

प्रियंका ने मंडे को पेरिस में Bulgari का एक इवेंट अटेंड किया. इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा इतने ग्लैमरस और सिजलिंग लुक में नजर आईं कि हर कोई उनपर फिदा हो गया. 
 

 प्रियंका चोपड़ा
  • 3/9

प्रियंका ने इस इवेंट में ऑरेंज कलर की ड्रैप सीक्विन मेक्सी ड्रेस पहनी. ड्रेस का फ्रंट ओपन डिजाइन और फुल स्लीव्स एक्ट्रेस के लुक को अल्ट्रा गॉर्जियस बना रहा है. इस इलेक्ट्रिफाइंग लुक में प्रियंका की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. कई फैन पेजेस पर एक्ट्रेस के फोटोज को शेयर किया जा रहा है. 
 

Advertisement
 प्रियंका चोपड़ा
  • 4/9

प्रियंका की सुपर सटनिंग ड्रेस क्लोदिंग ब्रांड Rasario की है. एक्ट्रेस की ड्रेस ब्यूटीफुल होने के साथ काफी एक्सपेंसिव भी है. आप भी अगर प्रियंका की इस ड्रेस को पहनने के सपने देख रही हैं तो इस ब्रांड की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकती हैं. ड्रेस की कीमत USD 2,520 है, जो इंडियन करेंसी के हिसाब से 1,95,987 रुपये है. 
 

 प्रियंका चोपड़ा
  • 5/9

फ्रंट ओपन शिमरी ड्रेस में एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. एक्ट्रेस के कंप्लीट लुक की बात करें तो प्रियंका की ड्रेस के साथ उनका नेकपीस भी काफी यूनिक है. एक्ट्रेस का नेकपीस स्नेक शेप में है, जिसपर व्हाइट स्टोन जड़े हुए हैं. 
 

 प्रियंका चोपड़ा
  • 6/9

शिमरी ड्रेस संग प्रियंका ने अपने मेकअप को काफी सटल और ग्लॉसी रखा है. शिमरी आईशैडो, मस्कारा, ब्लशर के साथ एक्ट्रेस ने खुद को ग्लैम टच दिया. ऑरेंज ड्रेस संग ब्राउन न्यूड लिपस्टिक में प्रियंका काफी जंच रही है. 

 प्रियंका चोपड़ा
  • 7/9

अब लुक इतना कमाल का है तो हेयरस्टाइल भी शानदार होना बनता है. एक्ट्रेस ने साइड पार्टेड हेयर के साथ अपने बालों में सॉफ्ट कर्ल्स देकर उन्हें ओपन ही रखा है. सुपर गॉर्जियस प्रियंका इस लुक में डीवा लग रही हैं. 
 

 प्रियंका चोपड़ा
  • 8/9

प्रियंका का लुक देखकर लगता है जैसे उनकी तारीफ को शब्दों में बयां करना थोड़ा मुश्किल होगा. उनका लुक ग्लैमरस होने के साथ सुपर सेंशुअस और चार्मिंग भी है. 
 

 प्रियंका चोपड़ा
  • 9/9

हमने तो प्रियंका के लुक की सारी डिटेल्स आपको दे दी हैं. अब आप एक्ट्रेस की फोटोज देखकर बताइए प्रियंका के इस शानदार लुक के बारे में आपकी क्या राय है.  

 

(Photos Credit: Fan Club Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement