ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं और उनका पूजा पाठ की ओर पूरा झुकाव है. हाल ही में खबर आई थी कि वो महाकुंभ में स्नान करने गई थीं.
अब एक्ट्रेस ने खुद ही फोटोज शेयर कर बता दिया है कि वो कहां पर हैं और क्या कर रही हैं. प्रियंका ने हैदराबाद में मंदिर पहुंचकर दर्शन किए.
प्रियंका तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर पहुंची थीं और भगवान का आशीर्वाद लेकर बताया कि वो एक ‘नए अध्याय’ की शुरुआत करने जा रही हैं.
प्रियंका ने लिखा- श्री बालाजी के आशीर्वाद से एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. हम सभी के दिलों में शांति और चारों ओर समृद्धि और प्रचुरता हो. भगवान की कृपा अनंत है. ॐ नमो नारायणाय.
प्रियंका ने साथ ही साउथ स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला को भी टैग कर उनका शुक्रिया अदा किया. उन्हीं की वजह से प्रियंका बालाजी के दर्शन कर पाईं.
दरअसल, एक्ट्रेस जल्द ही एसएस राजामौली की महेश बाबू अभिनीत फिल्म एसएसएमबी 29 के साथ अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान करेंगी.
इस बीच प्रियंका ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर मंदिर में अपनी यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इस दौरान प्रियंका ब्लू कलर के सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं.
इसके साथ ही एक तस्वीर में वह मंदिर परिसर के अंदर पंडित से बात करती नजर आईं. एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले ही टोरंटो से हैदराबाद पहुंची थीं.