scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्र‍ियंका चोपड़ा की भाभी के चर्चे, जानें क्या करती हैं करीना-ऐश्वर्या की भाभियां?

प्रियंका चोपड़ा
  • 1/8

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के घर बीते दिनों जश्न का माहौल रहा. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हो गई है. 7 फरवरी को सिद्धार्थ ने पत्नी नीलम उपाध्याय संग सात फेरे लिये. इस शादी के चर्चे देश से लेकर विदेश तक थे.

नीलम उपाध्याय
  • 2/8

प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम उपाध्याय कमाल की हैं. 31 साल की नीलम उपाध्याय पेशे से एक्ट्रेस हैं. उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया हुआ है. साल 2018 में उनकी आखिरी फिल्म 'तमाशा' रिलीज हुई थी.

श्रीमा राय
  • 3/8

प्रियंका की तरह ऐश्वर्या राय की भाभी भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय की शादी श्रीमा राय से हुई है. श्रीमा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनकी कई वीडियो वायरल होते हैं. साथ ही श्रीमा कई इवेंट्स में भी नजर आती हैं.

Advertisement
श्रीमा राय
  • 4/8

श्रीमा राय अपनी ननद ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या के साथ फोटो पोस्ट नहीं करती हैं. इस बारे में श्रीमा से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके लिए जानें, न कि सिर्फ ऐश्वर्या की भाभी के रूप में.

चारु असोपा
  • 5/8

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी शादी और तलाक को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. राजीव ने टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा से शादी की थी. सुष्मिता और चारु का बॉन्ड काफी अच्छा था. हालांकि राजीव संग उनकी शादी में कई उतार-चढ़ाव आए.

चारु असोपा
  • 6/8

चारु असोपा और राजीव सेन की शादी होने के बाद से ही दिक्कतें शुरू हो गई थीं. दोनों कई बार अलग हुए और साथ आए. फिर उनकी बेटी Ziana का जन्म हुआ. अब चारु और राजीव का तलाक हो चुका है. दोनों बेटी की परवरिश साथ कर रहे हैं.

आलिया भट्ट
  • 7/8

कभी करीना कपूर की दीवानी रहीं आलिया भट्ट आज उनकी भाभी बन चुकी हैं. आलिया, करीना को अपनी आइडल मानती थीं. उन्हें एक्ट्रेस के 'कभी खुशी कभी गम' के किरदार पू से बेहद प्यार था. अब करीना और आलिया अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

आलिया भट्ट
  • 8/8

आलिया भट्ट, बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनके काम को खूब सराहा जाता है. उनके एक्टिंग टैलेंट के चाहनेवाले कायल हैं. करीना संग आलिया को अक्सर वक्त बिताते भी देखा जाता है. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement