एक्ट्रेस और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही पर्सनल लाइफ को भी खुलकर जीती हैं. वे अपनी जिंदगी से जुड़े हर खास शख्स को कभी ना कभी अपने फैंस से रुबरू करवाती ही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी दोस्त अंजुला अचारिया को उनके बर्थडे पर वर्चुअल विश किया. उन्होंने फोटो शेयर कर अपनी इस स्पेशल फ्रेंड के लिए नोट भी लिखा. आइए जानें कौन है अंजुला अचारिया.
प्रियंका ने अंजुला को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-'इस शानदार लड़की को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे दुख है कि मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं. Anj तुम ताकत हो. हमने ऐसी ऐसी चीजें साथ में की कर दिखाई है जो हम सोच भी नहीं सकते थे...'
'तुम्हें बहुत सारी खुशियां, प्यार और जादुई सोच के लिए शुभकामनाएं. क्योंकि जब तुम सोचती हो तो तुम उसे पूरा कर के रहती हो. हैप्पी बर्थडे डार्लिंग और हमेशा मुस्कुराती रहो'.
प्रियंका के इस नोट से पता चलता है कि अंजुला, एक्ट्रेस की जिंदगी में बेहद अहम भूमिका निभाती हैं. तो बता दें, अंजुला अचारिया प्रियंका की दोस्त ही नहीं बल्कि उनके मैनेजर भी हैं. दोनों के बीच पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर गहरी दोस्ती है.
अंजुला पहले देसी हिट्स एंटरटेनमेंट कंपनी की सीईओ थीं. दोनों ने बाद में कोलाबोरेट किया और आज दोनों एक साथ सफलता के नए आयाम गढ़ रही हैं.
अंजुला प्रियंका की शादी में भी उनके साथ मौजूद थीं. वे उनके करीबी लोगों में से एक हैं. प्रियंका और उनके परिवार के साथ उनकी कुछ खास तस्वीरें भी हैं.
प्रियंका भी अंजुला की जिंदगी में बहुत अहम हैं. कई इवेंट्स में दोनों साथ नजर आईं हैं. अंजुला के इंस्टाग्राम को देखें तो प्रियंका के साथ दोनों की कई तस्वीरें हैं जिनमें उनकी बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है.
अंजुला अभी द वेल नाम की न्यूयॉर्क बेस्ड कंपनी पर अपना ध्यान दे रही हैं, जो कि लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखता है.
पिछले साल भी लॉकडाउन की वजह से प्रियंका, अंजुला से मिल नहीं पाई थीं. एक्ट्रेस ने अंजुला के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए इसका अफसोस भी जाहिर किया था. अपनी नोट में प्रियंका ने कहा था कि अंजुला ऐसी शख्स हैं जिसपर वे हर चीज पर पारखी नजर रखने के लिए निर्भर रह सकती हैं.