scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

13 साल की उम्र से Priyanka Chopra चोपड़ा के पति Nick Jonas को है ये बीमारी, हर पल रखना पड़ता है खुद का ख्याल

निक जोनस
  • 1/10

इन दिनों डायबिटीज काफी आम बीमारी हो गई है. हॉलीवुड सिंगर और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी टाईप ए डायबिटीज की गिरफ्त में हैं. 17 साल से जूझ रहे इस बीमारी से निक अब तक निकल नहीं पाए हैं क्योंकि इस बीमारी का अभी तक कोई ठोस इलाज नहीं निकल पाया है. 

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा
  • 2/10

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी निक की डायबिटीज के बारे में एक बार मीडिया को बताया कि कैसे वह रातों में उठ उठकर निक की मेडिकल कंडीशन को चेक किया करती थीं.

निक जोनस
  • 3/10

निक ने भी अपनी बीमारी पर बात करते हुए कहा है कि जब वह सिर्फ 13 साल के थे, तबसे इस बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया था. काफी इलाज कराने के बावजूद भी अब तक यह बीमारी जड़ से नहीं मिट पाई है, लेकिन लगातार परहेज कर निक अपनी सेहत को कंट्रोल में रखते हैं.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा
  • 4/10

2019 में द स्काई इस पिंक प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने बताया कि वह रात में जाग कर निक की सेहत का ध्यान रखा करती थीं. उन्होंने कहा कि जब मेरी शादी हुई तब यह बात मुझे बहुत परेशान किया करती थी इसीलिए में रात में उठती रहती थी. लेकिन जब भी सुगर लेवल गिरने लगता था निक को अंदाजा हो जाता था.

निक जोनस और प्रियंका
  • 5/10

बता दें कि हाल ही में अपने इंस्टा सरनेम बदलने को लेकर प्रियंका फैंस के सवालों से घिर गई थीं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम से जोनस सरनेम हटा दिया था जिसके बाद से दोनों के तलाक की खबरें पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी.

प्रियंका चोपड़ा
  • 6/10

तलाक की खबरों के बीच प्रियंका ने आगामी फिल्म मैट्रिक्स का पोस्टर शेयर किया था, जिसके बाद फैंस ने उनके तलाक में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हुए पूछ डाला कि यह सब तो ठीक है घर में क्या हुआ यह बताओ. 

निक जोनस और प्रियंका
  • 7/10

प्रियंका की मां और उनके दोस्तों ने तलाक की सभी खबरों को अफवाह बताया और कहा कि लोग बिना वजह बातें बना रहे हैं. इसके साथ ही प्रियंका ने निक की जिम वीडियो पर प्यार भरा कमेंट किया, जिससे फैंस को तलाक वाली खबर झूठी लगी और फैंस ने राहत की सांस ली.

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा
  • 8/10

हाल ही में जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट शो के दौरान प्रियंका ने कहा निक के बड़े भाई, छोटे भाई सबके बच्चे हैं, निक और मैं भी एक्सपेक्ट कर रहे हैं, फिर थोड़ा ब्रेक लेते हुए आगे कहती हैं आज रात ड्रंक होने और थोड़ा सोने के लिए.. जिससे एक बार को लगा कि निक और प्रियंका बेबी करने की सोच रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा
  • 9/10

साथ ही जोनस ब्रदर्स शो का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें प्रियंका निक को रोस्ट करते हुए कहती हैं, हम दोनों एक दूसरे से बहुत कुछ सीखते और सिखाते हैं, निक ने मुझे टिक टॉक यूज करना सिखाया और मैंने सिखाया कि एक सक्सेसफुल करियर कैसे बनाते हैं.

Advertisement
निक जोनस और प्रियंको चोपड़ा
  • 10/10

बता दें कि दिसंबर 2018 में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे थे. हाल ही में दोनों ने अपने नए घर में दीवाली सेलिब्रेशन पार्टी रखी थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं.

Advertisement
Advertisement