प्रियांशु पेन्युली वैसे तो अभिनय की दुनिया के लिए नया और एकदम फ्रेश चेहरा हैं मगर मिर्जापुर में एक्टर के सिर्फ एक तकियाकलाम ने उन्हें लोगों के बीच खासा पॉपुलर कर दिया. एक्टर अब तापसी पन्नू संग फिल्म रश्मि रॉकेट में नजर आए हैं.
प्रियांशु पेन्युली को करियर की शुरुआत में ही बड़ी फिल्म में काम मिल गया और वे मौजूदा समय में बॉलीवुड की सबसे शानदार एक्ट्रेस में से एक तापसी पन्नू के अपोजिट नजर आए हैं. इसमें उन्होंने कैप्टन गगन ठाकुर का रोल प्ले किया है.
एक्टर प्रियांशु पेन्युली को बड़ा ब्रेक मिला था फरहान अख्तर की पिल्म रॉकऑन 2 से. इसके बाद वे अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की फिल्म भावेश जोशी सुपरहिरो का हिस्सा बने थे.
इसके बाद वे ओटीटी प्लेटफॉर्म समेत कई सारी फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं. वे हाईजैक, वन्स अगेन और अपस्टेयर्स जैसे प्रोजेक्ट संग जुड़े हुए हैं. इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इंग्लिश फिल्म एक्सट्रेक्शन में नजर आएंगे.
साल 2020 तो प्रियांशु पेन्युली के लिए एक बड़ा साल साबित हुआ. मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज में जहां एक से बढ़कर एक एक्टर काम कर रहे थे. जहां एक से बढ़कर एक कैरेक्टर लोगों के दिमाग में अंकित थे. उन सबके बीच जिस तरह से प्रियांशु पेन्युली ने अपने अंदाज से सभी को इंप्रेस किया वो अद्भुत था. हर्षिता शेखर गौर यानी डिंपी संग प्रियांशु पेन्युली यानी रॉबिन अग्रवाल की जोड़ी देखने को मिली.
प्रियांशु पेन्युली मिर्जापुर के दूसरे सीजन में नजर आए थे और इसमें उनके रोल की लेंथ भी बहुत ज्यादा नहीं नजर आई. मगर उनके रोल को काफी पसंद किया गया. उनका तकियाकलाम 'ये भी ठीक है' तो अब लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है.
प्रियांशु पेन्युली ने साल 2020 को अपना वेडिंग ईयर चुना. उन्होंने 7 साल से डेट कर रहे वंदना जोशी संग सात फेरे ले लिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर वाइफ संग फोटो शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी.
प्रियांशु वक्त-वक्त पर वंदना संग फोटो शेयर करते रहते हैं और अपने इमोशन्स जाहिर करते हैं. इसके अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखते हैं. भले ही उनकी फैन फॉलोइंग अभी बहुत ज्यादा नहीं है मगर एक्टर को अब प्रोजेक्ट्स मिलना शुरू हुए हैं. जिस तरह से एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत में परफॉर्म किया है उससे निश्चित ही निकट भविष्य में उनके लिए संभावनाओं का अंबार है.