scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन हैं वो साइकेट्रिस्ट जिन्होंने किया था सुशांत का इलाज? जानें पूरी प्रोफाइल

सुशांत सिंह राजपूत
  • 1/10

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई आगे बढ़ा रही है. रिया चक्रवर्ती से लेकर सुशांत के स्टाफ, कुक, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी तक से पूछताछ की जा रही है. आगे सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू से भी बात करने की तैयारी की जा रही है. सुशांत को लेकर लगातार यही कहा जा रहा है कि वे डिप्रेशन का शिकार थे. अब आजतक को एक्टर के साइकेट्रिस्ट और थेरेपिस्ट की डिटेल्स मिल गई हैं.आइए आपको इनके बारे में बताएं:
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 2/10

सुशांत का इलाज चार डॉक्टर्स ने किया था. इसमें से एक हैं डॉक्टर निकिता शाह. निकिता शाह मुंबई की साइकेट्रिस्ट हैं, जो पिछले 15 सालों से इस प्रोफेशन में हैं. डॉक्टर निकिता, मुंबई के KLS मेमोरियल हॉस्पिटल में काम करती हैं. उन्होंने अपने DNB की पढ़ाई साल 2011 में मुंबई के INHS अश्विनी से की थी. साल 2005 में निकिता ने King Edward Memorial Hospital और Seth Gordhandas Sunderdas Medical College से अपना MBBS पूरा किया. निकिता अपने फील्ड की जानी मानी डॉक्टर हैं.
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 3/10

एक और डॉक्टर जिन्होंने सुशांत का इलाज किया था और जिनका नाम कई बार सामने आ चुका है वो हैं कर्सी चावड़ा. कर्सी वही हैं, जिनका नाम रिया चक्रवर्ती ने भी आजतक के साथ इंटरव्यू में बताया था. कर्सी चावड़ा की बात करें तो वे मुंबई के हिंदुजा नेशनल अस्पताल में साइकेट्रिस्ट हैं. उन्होंने कई नेशनल फोरम्स मेंटल हेल्थ को लेकर पेपर्स प्रस्तुत किए हैं, कई सेमीनार और वर्कशॉप्स का आयोजन किया हुआ है. 
 

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 4/10

इतना ही नहीं डॉक्टर कर्सी चावड़ा ने किशोरावस्था में स्ट्रेस और बच्चों के खानपान में दिक्कतों को लेकर दो किताबों में चैप्टर्स भी लिखे हैं. साथ ही डॉक्टर कर्सी चावड़ा बॉम्बे टाइम्स अखबार में साइकोलॉजिकल हेल्थ को लेकर पिछले डेढ़ साल से कॉलम भी लिखते आ रहे हैं.
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 5/10

डॉक्टर चावड़ा और शाह के अलावा सुजन वॉल्कर मोफाट नाम की विदेशी साइकोलॉजिस्ट ने भी सुशांत का इलाज किया था. सुजन एक साइकोलॉजिस्ट के साथ-साथ साइको थेरापिस्ट और हिप्नोथेरापिस्ट भी हैं. वे मुंबई में ही काम करती हैं. सुजन ने अपनी पढ़ाई लंदन की यूनिवर्सिटी से की है. 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 6/10

वे American Consulate, British Consulate और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे के लिए कंसल्टिंग साइकोलॉजिस्ट भी हैं. इस सबके साथ-साथ सुजन साइकोलॉजिकल इश्यूज को लेकर प्रेस से रोजाना बात करती हैं और बॉम्बे साइकोलॉजिकल सोसाइटी की सदस्या भी हैं. 
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 7/10

आखिर में आती हैं डॉक्टर परवीन दादाचंजी, जो साइकेट्रिस्ट हैं. उन्हें बच्चों और युवाओं की साइकेट्रिस्ट में बढ़िया एक्सपीरियंस है. डॉक्टर परवीन ने टीचर्स और केयर गिवर्स के लिए कई पेरेंटिंग वर्कशॉप्स आयोजित की हैं. साथ ही उन्होंने कई उम्र के बच्चों के लिए स्कूल और अन्य ग्रुप्स में सेक्स एजुकेशन की वर्कशॉप्स भी दी हैं. 
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 8/10

अपने 20 साला के करियर में डॉक्टर परवीन ने बच्चों से लेकर युवाओं और बूढ़ों तक के मेंटल डिसऑर्डर का इलाज किया है. उन्होंने पेरेंटिंग पर दो किताबें भी लिखी हैं. इनमें से एक का नाम है- Recipes for Parenting. 6 से 12 साल के बच्चों को ध्यान में रखकर लिखी गई इस किताब को रूपा पब्लिकेशन्स ने साल 2007 में पब्लिश किया था. 
 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 9/10

डॉक्टर परवीन ने उम्मीद पर Mental Health Training Programme,  Child Development Aides Programme और Developmental Paediatric Residents के लिए कई लेक्चर्स भी दिए हैं. सोसाइटी में अपने योगदान के लिए उन्हें काफी सराहा भी गया है.
 

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 10/10

डॉक्टर परवीन कई पेरेंटिंग वेबसाइट्स के लिए लिखती हैं और We Hear You वेबसाइट की को-फाउंडर हैं. We Hear You भारत की इकलौती सपोर्ट ग्रुप वेबसाइट है, जिसमें उन परिवारों से जुड़ा जाता है, जिनके किसी अपने से सुसाइड किया हो. अब डॉक्टर परवीन सेफ स्पेस की एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर भी बन चुकी हैं. 

Advertisement
Advertisement