scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा, इन 5 किरदारों से है खास कनेक्शन

राज
  • 1/9

बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं उनके पीछे एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत 4 लोगों पर मुंबई के मालवानी थाने में एक और एफआईआर दर्ज हो गई है. इसमें 2 लोग राज की कंपनी के प्रोड्यूसर हैं. एफआईआर दर्ज कराने वाली मॉडल ने ये शिकायत की है कि पहले तो उसे बड़ी बजट के फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया और फिर जबरन डरा-धमका कर एडल्ट कंटेट वाली फिल्मों में काम करने को मजबूर कर दिया. इस एफआईआर में बेशक राज कुंद्रा का नाम सीधे तौर पर शामिल नहीं है, लेकिन जानकारों की मानें तो ये कुंद्रा की मुसीबत और बढ़ा सकती है. 

राज
  • 2/9

अश्लील फिल्मों के इस रैकेट का मुख्य आरोपी मुंबई पुलिस बेशक राज कुंद्रा को बता रही हो, लेकिन इस केस में कई ऐसे किरदार हैं जिसने पूछताछ और जिनसे जुड़ी तफ्तीश से पोर्न फिल्मों का रैकेट पूरी तरह से खुल सकता है. तो आइए, कुंद्रा के इर्द गिर्द मौजूद इन किरदारों की बात करते हैं.

गहना
  • 3/9

किरदार नंबर -1- गहना वशिष्ठ
राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के साथ ही गहना वशिष्ठ लगातार उनका बचाव करती रही हैं. पहले भी पोर्न फिल्मों के मामले में पकड़ी गई गहना के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें पूरा इन और आउट पता है. हालांकि गहना ना सिर्फ़ खुद को बेकसूर बताती हैं, बल्कि उनका कहना है कि उन्होंने कभी पोर्न फिल्में बनाई ही नहीं. हां, इरोटिक और एडल्ट कंटेट वाली फिल्में ज़रूर बनाई हैं. गहना की गिरफ्तारी के बाद इस रैकेट से जुड़ी कुछ सीक्रेट व्हाट्स एप चैट क्राइम ब्रांच के हाथ लगे थे.

Advertisement
गहना
  • 4/9

हालांकि, अब जबकि फिर से इस मामले में गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया है, उसने खुद को पूरी तरह बेकसूर बताया और कहा कि उसे पता नहीं कि लोग क्यों उसके पीछे पड़े हैं, जबकि उसने कोई गुनाह ही नहीं किया.
 

शर्लिन
  • 5/9

किरदार नंबर -2- शर्लिन चोपड़ा
सूत्रों की मानें तो राज कुंद्रा केस में शर्लिन चोपड़ा भी एक अहम किरदार है. चोपड़ा ने क्राइम ब्रांच का समन मिलने के बाद सीधे अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी और कहा कि क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ करना चाहती है, लेकिन ना तो उन्हें इस मामले में एफआईआर की कॉपी मिली है और ना ही उन्हें इस मामले की कोई जानकारी है. जबकि इस मामले में कई लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, ऐसे में उन्हें अपनी गिरफ्तारी का भी डर है. 

शर्लिन
  • 6/9

सूत्रों की माने तो ये वही शर्लिन चोपड़ा है, जिनका राज कुंद्रा की फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट था. ये कॉन्ट्रैक्ट भारत के बाहर की कपंनियों की कुछ ऐप के लिए अश्लील कंटेंट उपलब्ध कराने का था. उनके पूर्व वकील चरणजीत चंद्रपाल के मुताबिक शर्लिन सेमी पोर्नोग्राफी के साथ अपना एप चलाती थीं. ये पार्ट टाइम काम बहुत अच्छा नहीं चल रहा था और कुछ समय बाद शर्लिन को कुंद्रा ने स्पॉट किया. राज कुंद्रा ने चोपड़ा से कहा था कि उन्हें प्रॉफिट का 50% मिलेगा. इस एग्रीमेंट पर राज ने खुद साइन किए थे.

राज
  • 7/9

किरदार नंबर -3- उमेश कामत
उमेश कामत को अगर राज कुंद्रा का राइट हैंड कहें, तो भी ये ग़लत नहीं होगा. अश्लील फिल्मों के लिए कलाकारों का चुनाव करने से लेकर उन्हें शूट के लिए राज़ी करना, काम काज के सारे तौर तरीक़े समझाना और फिर उन कंटेट को आगे एप पर अपलोड करने के लिए सप्लाई करने का पूरा ज़िम्मा कामत पर ही था. आजतक के पास कामत का एक ऐसा मेल भी है, जिसमें वो 3 लाख रुपये के एवज में वीडियो कंटेट मांगता दिखाई दे रहा है. अब जब कई मॉडल और हीरोइन इस मामले में अपनी-अपनी शिकायत लेकर सामने आई है, तो ज़्यादातर ने उमेश कामत का नाम लिया है. 

राज
  • 8/9

किरदार नंबर -4- तनवीर हाशमी
ये शख्स सीधे तौर पर तो राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़ा नहीं था. लेकिन इतना ज़रूर है कि तनवीर ने राज कुंद्रा की कंपनी के लिए एडल्ट कंटेट वाली फिल्में बनाई. दूसरे लफ्ज़ों में कहें तो राज कुंद्रा के लिए वो अश्लील फिल्में आउट सोर्स किया करता था. हालांकि क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद हाशमी ने कहा कि उसने कभी पोर्न फिल्में नहीं बनाई, हां कुंद्रा के लिए न्यूडिटी वाली फिल्मों का प्रोडक्शन ज़रूर किया था. 

राज और शिल्पा
  • 9/9

किरदार नंबर -5- अरविंद श्रीवास्तव उर्फ़ यश ठाकुर 
क्राइम ब्रांच की मानें तो दो बिल्कुल अलग-अलग नाम और सरनेम का इस्तेमाल करनेवाला ये शख्स भी अश्लील फिल्मों के कारोबार से गहरे तरीक़े से जुड़ा है. क्राइम ब्रांच को इस शख्स के साथ तनवीर हाशमी की व्हाट्स एप चैट के साथ कई ऐसे सबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद उसे अरविंद श्रीवास्तव उर्फ़ यश ठाकुर की तलाश है. लेकिन सूत्रों की मानें तो वो सिंगापुर में छुपा है. 

बहरहाल, इनमें कुछ किरदार तो पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि कुछ की पुलिस को तलाश है

Advertisement
Advertisement
Advertisement