बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील कंटेंट बनाने और OTT प्लेटफॉर्म पर उसे रिलीज करने के आरोपों से घिरे हैं. वो 23 जुलाई तक पुलिस की कस्टडी में हैं. पोर्नोग्राफी के इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मंगलवार को व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर भी खबरें आईं.
खबरें थी कि H अकाउंट नाम से एक ग्रुप व्हाट्सएप पर चलाया जा रहा था. राज कुंद्रा इसके एडमिन थे. वहीं 4 लोग इसके मेंबर थे. इस ग्रुप में मॉडल्स की पेमेंट्स और रेवेन्यू को लेकर बातचीत होती थी. अब कुछ नई व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं.
एक चैट 10 नवंबर 2020 की है. इसमें एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया गया है. इस न्यूज आर्टिकल के मुताबिक, पोर्न कंटेंट दिखाए जाने के चलते 7 OTT प्लेटफॉर्म्स को समन किया गया है. इस पर जवाब आता है " Thank God U Planned BF"...
राज कुंद्रा कहते हैं कि फिलहाल कुछ वक्त के लिए एक्सट्रीम बोल्ड कंटेंट को OTT प्लेटफार्म से हटा लो. हमें HS( Hotshots) को बनाए रखने का रास्ता खोजना होगा.
राज कुंद्रा की टीम का शख्स कहता है कि मुझे शक है कि ये (पुलिस) ऑल्ट बालाजी को take down कर पाएंगे.
राज कुंद्रा कहते है कि ये इतना सीरियस नहीं है, वो सिर्फ ऑब्जेक्शनेबल कंटेंट को हटाना चाहते हैं. हमारी लाइफ बढ़िया चल रही है.
फरवरी 2021 में पुलिस ने पोर्नोग्राफी कंटेट को लेकर केस दर्ज किया. पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी भी की. कई लोगों को गिरफ्तार किया. सोमवार को राज कुंद्रा को पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया.
2 घंटे की पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को अरेस्ट कर लिया गया था. कई एक्ट्रेस भी सामने आई हैं, जिन्होंने राज कुंद्रा पर आरोप लगाए हैं.