'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है.
डिलीवरी से पहले एक्ट्रेस ने अपना ग्लैमरस और सुपर सिजलिंग मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. फोटोज में सोनाली मोनोकनी में किलर अंदाज में नजर आईं. उनके हुस्न पर फैंस दिल हार रहे हैं.
व्हाइट मोनोकनी में सोनाली ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. उन्होंने बालों में मेसी बन बनाया, ब्राउन न्यूड लिपस्टिक और ब्लशर लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया.
मैटरनिटी शूट की तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने डॉगी संग भी कई पोज दिए. वो अपने डॉगी पर प्यार लुटाती नजर आईं. डॉगी संग उनका बॉन्ड देखते ही बनता है.
डॉगी संग अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा- बड़ा भाई शमशेर (डॉगी) अपने सिबलिंग का इंतजार कर रहा है. वो सोच रहा है कि क्या उसे अपनी ट्रीट शेयर करनी पड़ेगी.
डॉगी संग सोनाली के प्रेग्नेंसी शूट की तस्वीरें इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. फैंस एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- क्यूटेस्ट मैटरनिटी शूट. दूसरे ने लिखा- प्रेग्नेंसी ग्लो दिखाई दे रहा है. कई लोग सोनाली को मां बनने के लिए एडवांस में बधाइया दे रहे हैं.
सोनाली सहगल की बात करें तो उन्होंने पिछले साल जून 2023 में बिजनेसमैन आशीष सजनानी संग शादी रचाई थी. शादी के करीब डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. उनकी डिलीवरी दिसंबर में होगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाली सहगल ‘प्यार का पंचनामा 1 और 2’ में नजर आई थीं. इस फिल्म से उन्हें खास पहचान मिली. एक्ट्रेस ‘सोने के टीटू की स्वीटी’ में भी दिखाई दे चुकी हैं.