scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'मोटी है, गैस टैंकर दिखती है', राशि खन्ना ने खूब सुनी खरी- खोटी, झेले रिजेक्शन्स, चौंका देगा ट्रांसफॉर्मेशन

राशि खन्ना
  • 1/10

शाहिद कपूर संग ओटीटी की दुनिया में राशि खन्ना धूम मचाने आ रही हैं. वेब सीरीज 'फर्जी' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. चेहरे पर टेंशन, खुले बाल, स्पोर्ट्स वॉच और इंटेंस लुक में राशि खन्ना हाथ बांधे खड़ी नजर आ रही हैं. इस वेब सीरीज के लिए राशि काफी एक्साइटेड हैं. हों भी क्यों न, आखिर एक्ट्रेस विजय सेतुपति संग भी तो स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. 

राशि खन्ना
  • 2/10

दर्शक शाहिद, राशि और विजय की जोड़ी देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. वेब सीरीज में राशि के रोल के बारे में बात करें तो वह एक सरकारी अधिकारी की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं, जो देश में चल रहे गोरख धंधों को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं. राशि खन्ना एक मजबूत और साहसी सरकारी अधिकारी के रूप में काफी दमदार लग रही हैं.

राशि खन्ना
  • 3/10

पर क्या आप जानते हैं कि राशि खन्ना के लिए यहां तक पहुंचा बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक्ट्रेस ने अपने हिस्से के स्ट्रगल्स देखे हैं. राशि खन्ना एक्ट्रेस होने से पहले प्लेबैक सिंगर थीं. तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने खूब काम किया है. लेकिन जब हिंदी सिनेमा में कदम रखा तो इन्हें उतनी सक्सेस नहीं मिली. 

Advertisement
राशि खन्ना
  • 4/10

राशि खन्ना ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा कि करियर के शुरुआती दौर में वह थोड़ी ओवरवेट थीं. जब वह ऑडिशन्स देने जाती थीं तो कास्टिंग डायरेक्टर्स उन्हें 'गैंस टैंकर' बोलकर रिजेक्ट करते थे. राशि ने कहा कि मैं उस समय थोड़ी मोटी थी भी. जब लोग मुझे इस तरह कहकर रिजेक्ट करते थे तो मुझे बुरा तो लगता था, लेकिन मैं खुद को समझा लेती थी. फिर मैंने अपनी बॉडी पर काम किया. वेट लूज करने में मेहनत करनी शुरू की. 

राशि खन्ना
  • 5/10

राशि ने कहा कि जब भी मुझे मेरे वजन के चलते ट्रोल किया जाता था या कोई कॉमेंट किया जाता था तो मैं उसपर ध्यान नहीं देती थी. समय के साथ मुझे अहसास हुआ कि फिट बॉडी ही एक्टर की रिक्वायरमेंट है तो मैंने वेट लॉस करना शुरू किया. 

राशि खन्ना
  • 6/10

राशि ने कहा कि कई बार जब मैं ऑडिशन्स देने जाती थी तो लोग मुझे कहते थे कि आप सुंदर हो, लेकिन हम इसलिए आपको कास्ट नहीं कर सकते क्योंकि आप आउटसाइडर हो. फिल्म फ्लॉप हो गई तो क्या करेंगे. आप किसी फिल्म में आए भी नहीं हो. पर मेरा वहां कहना होता था कि टैलेंट के दम पर अगर सिलेक्शन हो तो हम आउटसाइडर्स को भी मौके मिल सकते हैं.

राशि खन्ना
  • 7/10

जॉन अब्राहम संग राशि फिल्म 'मद्रास कैफे' से डेब्यू कर चुकी हैं, लेकिन उस समय फिल्म में इन्हें किसी ने नहीं पहचाना. न ही इनके किरदार की चर्चा हुई. बाद में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने काम किया. तब जाकर एक्ट्रेस को दर्शकों के बीच पहचाना गया. 

राशि खन्ना
  • 8/10

राशि खन्ना पढ़ाई पूरी करने के बाद IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत इन्हें सिंगिंग की ओर ले गई. राशि का मॉडलिंग या एक्ट्रेस बनने में कोई इंट्रस्ट नहीं था, लेकिन कॉलेज के दिनों में जब राशि ने एक एड के लिए कॉपीराइटिंग की तो उन्हें इसमें काम मिलने लगा. 

राशि खन्ना
  • 9/10

फिल्में करने से पहले राशि खन्ना ने कई एड्स लिखे. इसके बाद साल 2013 में सूजित सरकार की फिल्म 'मद्रास कैफे' में सपोर्टिंग रोल से इन्हें ब्रेक मिला. जॉन अब्राहम की ऑनस्क्रीन वाइफ का किरदार इन्होंने ही प्ले किया था. 

Advertisement
राशि खन्ना
  • 10/10

साल 2022 में राशि खन्ना ने अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्र' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था. यहां से इन्हें हिंदी फिल्म जगत में पहचान मिली. रातोंरात राशि खन्ना स्टार बन गईं. अब जल्द ही यह 'फर्जी' में शाहिद और विजय सेतुपति संग नजर आने वाली हैं. 

Advertisement
Advertisement