scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

क्यों शादी के बाद भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहती हैं राधिका आप्टे?

राधिका आप्टे
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे पिछले कुछ समय में फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और कम समय में ही उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपना नाम कमाया है. अपने सधे अभिनय और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर राधिका आप्टे इंडस्ट्री में ट्रेंड सेटर रही हैं.

राधिके आप्टे
  • 2/8

सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में भी उन्होंने कुछ बोल्ड डिसीजन्स लिए हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम बातें करती हैं और अपने हसबेंड  बेनेडिक्ट टेलर संग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहती हैं.
 

हसबेंड संग राधिका आप्टे
  • 3/8

राधिका का जन्म 07 सितंबर, 1985 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने बेनेडिक्ट टेलर से साल 2012 में शादी की थी. ये उनके करियर का शुरुआती दौर था. मगर राधिका अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में इतना कम जिक्र करती हैं कि बहुत समय तक तो लोगों को पता भी नहीं था कि राधिका आप्टे शादीशुदा हैं. 

Advertisement
हसबेंड संग राधिका
  • 4/8

राधिका और बेनेडिक्ट की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की मदद से हुई थी. मगर दोनों ने साथ ना रहने का फैसला लिया. ये फैसला आपसी सहमति से था और दोनों ने अपने करियर को प्रॉयरिटी रखते हुए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना उचित समझा.

हसबेंड संग राधिका आप्टे
  • 5/8

राधिका अपने हसबेंड से साल में 12 बार मिलती हैं. मतलब दोनों महीने में एक बार काम से समय निकालकर जरूर एक-दूसरे से मिलते हैं. राधिका के मुताबिक इसमें खर्चा बहुत होता है और शेड्यूल पर भी असर पड़ता है मगर वे एडजस्ट कर लेते हैं. 

राधिका आप्टे
  • 6/8

राधिका की मानें तो हर महीने या तो वे अपने हसबेंड से मिलने लंदन जाती हैं या अगर वे लंदन नहीं जा पातीं तो उनके हसबेंड उनसे मिलने भारत आ जाते हैं. दोनों को एक दूसरे से इस तरह मिलकर काफी खुशी होती है. बता दें कि राधिका के हसबेंड बेनेडिक्च टेलर एक म्यूजिशियन हैं.
 

राधिका आप्टे
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो राधिका आप्टे की पिछली फिल्म रात अकेली है में थी जिसमें वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट नजर आई थीं. अब वे मोनिका ओ माई डार्लिंग फिल्म का हिस्सा हैं. 

राधिका आप्टे
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @radhikaofficial

Advertisement
Advertisement