scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्लू आउटफिट में राधिका मदान का स्टाइलिश लुक, कीमत 1599 रुपये

राध‍िका मदान
  • 1/8

बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस राध‍िका मदान का फैशनेबल लुक चर्चा में हैं. पर्दे पर उन्होंने इंड‍ियन लुक से हर किसी को इंप्रेस किया है, पर उनका वेस्टर्न स्टाइल भी कमाल का है. हाल ही में राधिका ने ब्लू कलर के को-ऑर्ड आउटफ‍िट में अपनी फोटो शेयर की थी. राध‍िका के इस आउटफ‍िट की कीमत सुन आप भी इसे अपने वार्डरोब में जगह देने से नहीं कतराएंगे. 

राध‍िका मदान
  • 2/8

राध‍िका इस ब्लू कट-आउट आउटफ‍िट में स्टन‍िंग लगीं. Rebel ब्रांड के इस लॉन्ग स्लीव्स और टाइअप स्ट्र‍िंग्स वाले टॉप और मिड-लेंथ स्कर्ट की कीमत महज 1599 रुपये है. यह आउटफ‍िट Rebel के ऑनलाइन साइट पर मौजूद है.  

Rebel ब्रांड वेबसाइट
  • 3/8

ओशन ब्लू कलर के कपड़े के साथ राध‍िका का मेकअप भी शानदार रहा. उन्होंने आंखों पर मैटेलिक ब्लू ह्यूज और होंठों पर न्यूट्रल शेड का लिपस्ट‍िक लगाया था. चंकी सिल्वर हूप्स और मेसी पोनीटेल के साथ राध‍िका ने अपने लुक को कंप्लीट किया. 
 

Advertisement
राध‍िका मदान
  • 4/8

अपने आउटफ‍िट के कलर पर राध‍िका ने लिखा था 'Blue-ming आपके इश्क के साथ...आप सभी को Save The Da(y)te को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद.' बता दें Save The Da(y)te राध‍िका की नेटफ्ल‍िक्स फिल्म का नाम है जो कि जुलाई में रिलीज हुई है. 
 

राध‍िका मदान
  • 5/8

Feels Like Ishq  नाम के इस नेटफ्ल‍िक्स फिल्म एक एंथोपोलॉजी है जिसमें अलग-अलग कहान‍ियों और किरदारों के बीच प्यार दिखाया गया है. Save The Da(y)te में राध‍िका मदान और अमोल पराशर के बीच का कनेक्शन दिखाया गया है. उनकी इस छोटी सी कहानी को क्रिट‍िक्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 

राध‍िका मदान-सारा अली खान
  • 6/8

राध‍िका मदान हाल ही में सारा अली खान और जसलीन रॉयल के साथ लद्दाख ट्र‍िप पर गई थीं. लद्दाख से राध‍िका की कई शानदार फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल है. 
 

राध‍िका मदान
  • 7/8

उन्होंने पैंगॉन्ग झील के किनारे वॉक करते हुए अपना प्यारा सा वीड‍ियो भी शेयर किया था. लद्दाख से तीनों दोस्तों की ग्रुप फोटो भी चर्चा में थी. रव‍िवार को राध‍िका और सारा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. 
 

राध‍िका मदान
  • 8/8

राध‍िका जल्द ही अर्जुन कपूर-कोंकणा सेन के साथ फिल्म कुत्ते में काम करती दिखाई देंगी. इसमें नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा भी अहम रोल में हैं. फिल्म आसमां वी भारद्वाज के निर्देशन में बनेगी. 


Photos: @radhikamadan & @ zackfenwick_official 

Advertisement
Advertisement