पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. माहिरा आइसोलेशन में हैं. इस नोट के जरिए माहिरा ने फैंस को उनके लिए दुआ करने और खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी है.
माहिरा ने लिखा- मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं. मैं अभी आइसोलेशन में हूं और बीते दिनों मुझसे संपर्क में आए लोगों को इसकी खबर दे दी है. ये मुश्किल है पर ये जल्द ही ठीक हो जाएगा, इंशाल्लाह. प्लीज, प्लीज मास्क पहनें और खुद की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करें, अपने लिए, दूसरों के लिए.
माहिरा ने इस नोट में फैंस से उनके लिए दुआ करने के लिए भी कहा है. वे लिखती हैं- दुआएं और फिल्म रिकमेंडेशंस का स्वागत है.
फैंस और सेलेब्स ने माहिरा को जल्द ठीक होने की दुआएं भेजी हैं. एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी माहिरा को मैसेज किया है- ढेर सारा प्यार तुम्हें और जल्दी ठीक हो जाएं.
गौरतलब है कि माहिरा खान ने शाहरुख खान संग फिल्म रईस में काम किया है. यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख के काम को तो सराहा गया, वहीं इसी फिल्म के बाद माहिरा को भी भारतीय दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी मिली.
माहिरा ने मोस्ट वॉन्टेड ऑन एमटीवी पाकिस्तान शो में बतौर वीजे अपने करियर की शुरुआत की थी. 2011 में फिल्म बोल से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया.
लेकिन माहिरा को पाकिस्तानी सीरियल हमसफर से पहचान मिली. वे फवाद खान संग सीरियल हमसफर के लिए काफी मशहूर हैं. इसके अलावा भी माहिरा ने सदके तुम्हारे, बिन रोए, मैं मंटो जैसे शोज में काम किए हैं.