scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लगान फेम रघुबीर यादव के तलाक की चर्चा, पत्नी का दावा- गहने बेचकर चला रहीं घर

रघुबीर यादव
  • 1/8

इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर रघुबीर यादव और उनकी पत्नी पूर्णिमा ने अलगाव का फैसला कर लिया है. हालांकि डिवोर्स एलुमनी को लेकर उनका विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पूर्णिमा ने रघुबीर पर समय पर एलुमनी न देने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही पूर्णिमा ने यह भी बताया कि वे इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. 

रघुबीर यादव
  • 2/8

दरअसल रघुबीर की पत्नी पूर्णिमा का कहना है कि डिमांड किए गए एलुमनी को लेकर तनातनी अब भी बरकरार है. पूर्णिमा का आरोप है कि पेपर पर जितने पैसे की मांग की गई है, उसे देने से रघुबीर मुकर रहे हैं.वहीं रघुबीर की लीगल एडवाइजर का कहना है कि पूर्णिमा ने जितनी राशी की मांग की है, उसे अफॉर्ड नहीं किया जा सकता है.

रघुबीर यादव
  • 3/8

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान पूर्णिमा कहती हैं, रघुबीर मेंटेनेंस फीस नहीं देकर उन्हें मेंटली हैरस कर रहे हैं. पूर्णिमा आगे कहती हैं, पिछले साल एक वक्त ऐसा भी था, जब मुझे लगातार पांच महीने तक कोई राशि नहीं दी गई थी. जिसका खामियाजा मुझे यारी रोड स्थित अपने घर के रूप में चुकाना पड़ा था. मैं समय पर अपना रेंट चुकाने में असमर्थ थी, जिसकी वजह से मेरी कितनी बेइज्जती हुई है. 

Advertisement
रघुबीर यादव
  • 4/8

पूर्णिमा आगे कहती हैं, इसके बाद से ही मैं कर्ज पर जी रही हूं. यहां तक की अपने गहनों को भी गिरवी रख दिया और उससे मिले पैसे से घर चल रहा है. इस साल भी मुझे चार महीने से कोई पेमेंट नहीं मिली थी. कोर्ट की सुनवाई के दो महीने पहले मुझे 80 हजार रुपये दिए गए थे, जो मात्र 2 महीने के हैं. 

रघुबीर यादव
  • 5/8

वहीं जब रघुबीर से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मेसेज व कॉल का कोई जवाब नहीं दिया.

रघुबीर यादव
  • 6/8

इसके बाद उनकी वकील शालिनी देवी ने यादव का पक्ष रखते हुए कहा, इनके आपसी मसले को खराब करने की कोई जरूरत नहीं है. पूर्णिमा ने अत्याधिक राशि की मांग की है, वरना अब तक मेरे मुवक्किल ने इस मामले को सुलझा लिया होता. रघुबीर 71 साल के हैं और ये बात पूर्णिमा को समझनी चाहिए.

रघुबीर यादव
  • 7/8

वहीं पूर्णिमा की वकील इसपर पलटवार करते हुए कहती हैं, रघुबीर अपने करियर में अच्छा कर रहे हैं. पूर्णिमा की मांग को पूरा नहीं करने वाली स्थिति बेतुकी है. उन्हें पूर्णिमा की स्थिति को समझते हुए पैसे देने चाहिए, डिवोर्स की फाइलिंग के बाद से ही पूर्णिमा अपने बेटे की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. 

 

रघुबीर यादव
  • 8/8

वहीं पूर्णिमा इस बात का भी जिक्र करती हैं कि रघुबीर ने उनके बेटे को फोन पर ब्लॉक कर दिया है. बता दें, तलाक की अर्जी के दौरान पूर्णिमा ने रघुबीर पर कई गंभीर आरोप लगाए थें. उन्होंने रघुबीर का नंदिता दास संग अफेयर होने की बात कही थी. इतना ही नहीं संजय मिश्रा की पत्नी संग एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का भी जिक्र कर चुकी हैं. 

Advertisement
Advertisement