scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आमिर संग अवॉर्ड विनिंग फिल्म से विनोद खन्ना के बेटे ने शुरू किया था करियर, अब लाइमलाइट से दूर

राहुल खन्ना
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री में विनोद खन्ना का जलवा रहा है. इंडस्ट्री में लीड रोल से लेकर निगेटिव रोल प्ले करने तक, रोमांस करने से लेकर एक्शन करने तक या फिर इंडस्ट्री क्विट करने से लेकर ओशो की शरण में जाने तक, विनोद खन्ना हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहे और आज भी उनकी चार्मिंग पर्सनालिटी के कारण वे याद क‍िए जाते हैं. मगर विनोद खन्ना के दोनों बेटे राहुल और अक्षय खन्ना लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.

अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना
  • 2/8

अक्षय खन्ना तो कभी-कभी किसी इंटरव्यू में नजर आ भी जाते हैं मगर उनके बड़े भाई और विनोद खन्ना के बड़े बेटे राहुल खन्ना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बाद भी लाइमलाइट से दूरी बना कर रखते हैं.

राहुल खन्ना
  • 3/8

राहुल खन्ना का जन्म 20 जून, 1972 को मुंबई में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में दीपा मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म अर्थ से की थी. इस फिल्म में आमिर खान और नंदिता दास भी नजर आई थीं. मूवी के लिए राहुल खन्ना को फिल्मफेयर के बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

Advertisement
राहुल खन्ना
  • 4/8

राहुल खन्ना इसके अलावा 3 एम, बॉलीवुड-हॉलीवुड, ऐलान, रकीब, तहान, दिल कबड्डी, लव आजकल, वेक अप सिड और फायरफ्लाइज जैसी फिल्म में नजर आ चुके हैं. फिलहाल तो वे पिछले 6-7 सालों से किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए हैं.

राहुल खन्ना
  • 5/8

फिल्मों के अलावा वे टीवी इंडस्ट्री के साथ जुड़े रहे हैं. वे 24, द अमेरिकन्स और लैला जैसी सीरीज में नजर आए हैं. लैला में उनके अभिनय की प्रशंसा की गई. दीपा मेहता के साथ उनका गहरा नाता रहा है. दीपा ने उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स में खास रोल दिए और राहुल उसपर खरे उतरते भी नजर आए. 
 

राहुल खन्ना
  • 6/8

राहुल खन्ना के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगी कि वे एक अच्छे राइटर भी हैं. अपनी राइटिंग स्किल्स के लिए वे फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वे ब्लॉग्स तो लिखते ही हैं मगर इसके अलावा भी उनके आर्टिकल्स तमाम लीडिंग न्यूजपेपर्स और मैग्जीन्स में भी छपते हैं. 
 

राहुल द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक फोटो
  • 7/8

सोशल मीडिया पर राहुल एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से भी अपडेट देते रहते हैं. राहुल कभी-कभी पुरानी यादों को शेयर करते रहते हैं. 

राहुल खन्ना
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @mrkhanna

Advertisement
Advertisement