राहुल रॉय उन कलाकारों में से रहे हैं जन्हें सिर्फ लोगों के दिलों में छाने के लिए एक ही फिल्म की जरूरत थी. वो फिल्म थी आशिकी. इस मूवी ने ना सिर्फ बॉलीवुड के इतिहास में प्रेम कहानियों को नई दिशा दी बल्कि राहुल रॉय के रूप में एक चार्मिंग एक्टर भी दिया.
राहुल रॉय का बॉलीवुड करियर अप्स-डाउन्स से भरा रहा. आशिकी फिल्म से उन्होंने साल 1990 में अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म के गाने सुपरहिट रहे और ये मूवी आज भी जवां दिलों की धड़कन है. मगर इस फिल्म की धड़कन रहे राहुल रॉय को असल जिंदगी में आशिकी कुछ रास नहीं आई. आज राहुल अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं.
अपना 54वां जन्मदिन मनाने जा रहे राहुल रॉय की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे. वे कई बार रिलेशनशिप्स में रहे. कहीं-कहीं बात बढ़ी तो कहीं पर बात बनने के बाद बिगड़ गई मगर राहुल के रिलेशनशिप्स में स्टेबिलिटी देखने को नहीं मिली.
राहुल रॉय ने आशिकी फिल्म में अनु अग्रवाल के साथ रोमांस किया था. दोनों के रोमांटिक सीन्स आज भी लोग बड़े चाव से देखते हैं और एंजॉय करते हैं. अनु और राहुल रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त रहे हैं.
राहुल रॉय और पूजा भट्ट के रिलेशनशिप में रहने की अफवाह खूब उड़ी थी. दोनों कुछ समय तक के लिए रिलेशनशिप में रहे भी थे. दोनों ने साथ में जुनून, जानम और फिर तेरी याद आई जैसी मूवीज में काम किया था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिली थी.
दोनों साथ में डेट करते थे और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते थे. मगर दोनों के बिजी वर्क शेड्यूल ने उनके बीच में दूरियां ला दीं. मगर आज भी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.
राहुल रॉय और 90s की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के भी अफेयर्स की काफी अफवाहें उड़ी थीं. सुनने में आया था कि मनीषा, आशिकी फेम एक्टर के साथ शादी भी करने की इच्छुक हैं. मगर उस समय राहुल काफी बिजी रहते थे और वे अपने वर्क कमिट्मेंट्स में उलझे रहने की वजह से पर्सनल लाइफ को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे. इसलिए दोनों के बीच दूरियां आ गईं.
इसके बाद राहुल रॉय के जीवन में सुमन रंगनाथन ने दस्तक दी. दोनों ने साथ में 3 साल बिताए और डेटिंग की. उस समय राहुल के ही फ्लैट में सुमन रहती थीं. राहुल की ही रिकमेंडेशन से सुमन को काम मिलना शुरू हुआ. मगर इसके बाद दोनों काफी बिजी रहने लगे अपने बाकी रिश्तों की तरह ही यहां पर भी काम ने अड़ंगा डाल दिया और दोनों को अलग होना पड़ा. फैंस के लिए ये बहुत शॉकिंग था क्योंकि सबने एक्सपेक्ट किया था कि राहुल और सुमन शादी करेंगे.
फिर वो वक्त भी आ गया जब राहुल रॉय ने शादी कर ली. उन्होंने मॉडल-एक्ट्रेस राजलक्ष्मी खानविल्कर से शादी की. दोनों की मुलाकात मुंबई में एक पार्टी के दौरान हुई थी. राजलक्ष्मी ने राहुल संग रिलेशनशिप में आने से पहले एक्टर समीर सोनी से शादी की थी मगर वो शादी सिर्फ 6 महीने ही चल सकी थी.
दोनों की उम्र में 11 साल का फासला था. राहुल ने हमेशा राजलक्ष्मी की खूब रिस्पेक्ट की. वे उन्हें प्यार से रानी कहकर बुलाते थे. मगर दोनों एक दूसरे से काफी दूर रहते थे. राजलक्ष्मी अपने करियर की तलाश में ऑस्ट्रेलिया निकल गईं. वे चाहती थीं कि राहुल भी उनके साथ आएं मगर ऐसा मुमकिन नहीं था. दोनों ने कुछ समय तक रिलेशनशिप को चलाया मगर बात आगे नहीं बढ़ सकी और अंत में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया. दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं.
साल 2016 में एक बार फिर से अपने रिलेशनशिप्स को लेकर राहुल रॉय चर्चा में आए. इस बार भी वे एक मॉडल को डेट कर रहे थे जिसका नाम था साधना सिंह. साधना सिंह उनकी रिसेंट रिलेशनशिप में रहने वाली महिला है और वे पेशे से मॉडल हैं.