बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही ऐसा ऐलान कर दिया था कि एक सुपरस्टार का आगाज हो रहा है. ऐसे ही कलाकार हैं एक्टर राहुल रॉय जिन्होंने तीस साल पहले फिल्म आशिकी के जरिए अपना डेब्यू किया था.
22 साल का एक नौजवान डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म का लीड हीरो बन गया था. वो ऐसी एक्टिंग कर रहा था, इस अंदाज में अपनी अदाएं बिखेर रहा था, कि सभी ने उसे इस सदी का अगला सुपरस्टार बता दिया.
आशिकी की वजह से राहुल रॉय सभी के दिलों के आशिक बन गए थे. वे रातोरात इतने पॉपुलर हो गए कि हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था. कुछ हद तक ऐसा हुआ भी.
डेब्यू फिल्म को इतनी सफलता मिलने के बाद राहुल ने 47 फिल्में साइन कर डाली थी. वे एक ही दिन में कई फिल्मों की शूटिंग किया करते थे.
राहुल ने आशिकी के बाद जानाम, बारिश, मेघा, अचानक, तूने मेरा दिल ले लिया जैसी कई फिल्में की. हालांकि, आशिकी जैसा जादू नहीं दिखा.
एक्टर ने साल 2000 में मॉडल राजलक्ष्मी से शादी कर ली. शादी के बाद राहुल का बॉलीवुड से कनेक्शन एकदम खत्म सा हो गया. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए.
लेकिन जब राहुल को फिर करियर शुरू करने का मन किया, तब उन्होंने एक और बड़ा फैसला ले लिया. राहुल ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में जाने का फैसला किया.
बिग बॉस के सीजन 1 में राहुल रॉय ने गदर मचा दिया. इतने सालों बाद उन्हें फिर इस अंदाज में देख उनके फैन्स पागल हो गए. सभी ने राहुल को दिल खोलकर वोट दिए और वे पहले सीजन के विनर बन गए.
इसके बाद 2011 में राहुल ने खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया और एक भोजपुरी फिल्म बना डाली. लेकिन वो फिल्म चल नहीं पाई.
(INSTAGRAM)