आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय इस समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. पिछले हफ्ते ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद एक्टर को आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट करवाया गया था.
राहुल रॉय की तबीयत को लेकर बताया गया था कि वे ठीक हो रहे हैं. अब परिवार की तरफ से हेल्थ अपडेट दिया गया है. उन्होंने बताया है कि राहुल रॉय ट्रीटमेंट पर अच्छे से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं.
एक न्यूज पोर्टल ने राहुल के दोस्त और निर्माता अश्विनी कुमार से इस सिलसिले में बातचीत की. बताया गया कि अश्विनी ने राहुल से पूरे एक मिनट बात की थी. उन्होंने राहुल से उनकी सेहत को लेकर बातचीत की थी.
अब अश्विनी ने बताया है- राहुल ने खाना शुरू कर दिया है. अभी वे सिर्फ हल्का ही खा रहे हैं. उनके दिमाग में अभी भी छोटा क्लॉट है. समय के साथ वो पतला होगा. अभी थोड़ा समय लगेगा, लेकिन सब ठीक है.
वहीं ऐसी खबरे वायरल हुई थीं कि राहुल रॉय की एक और सर्जरी करवानी पड़ेगी. लेकिन अब अश्विनी ने इस बात को गलत बता दिया है. उनके मुताबिक ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.
राहुल के भाई रोमीन ने भी दावा किया है कि उनके भाई अब ठीक हो रहे हैं. वे राहुल की सेहत में हो रहे सुधार से खासा खुश हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि राहुल बहुत जल्द घर आ जाएंगे.
मालूम हो कि पिछले हफ्ते राहुल रॉय करगिल में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ गया. उसके बाद उन्हें नानावटी में एडमिट करवाया गया था.