scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्ट्रेस राइमा सेन का टॉपलेस फोटोशूट, फैंस बोले- उफ्फ मार डाला

राइमा सेन
  • 1/10

एक्ट्रेस राइमा सेन ने सोशल मीड‍िया पर टॉपलेस फोटोज शेयर कर सनसनी मचा दी है. फोटोशूट की इन तस्वीरों में 41 साल की राइमा बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नजर आ रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 
 

राइमा सेन
  • 2/10

तस्वीर की बारीकी में जाएं तो इनमें राइमा एक मैटेलिक फेब्र‍िक पकड़े नजर आ रही हैं. उन्होंने बॉटमवियर में ब्लू डेनिम्स पहनी है. खुले बाल, आई मेक-अप में राइमा का सेंसेशनल अवतार सभी को लुभा रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raima Sen (@raimasen)

राइमा सेन
  • 3/10

एक यूजर ने लिखा- बंगाल की खाड़ी में मर्मेड की तरह. एक अन्य यूजर ने फायर इमोजी के साथ पॉज‍िट‍िव तरीके से लिखा- ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. एक और यूजर ने लिखा- उफ्फ...मार ही डालोगे. एक यूजर ने तो राइमा के लिए कव‍िता ही लिख डाली है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raima Sen (@raimasen)

Advertisement
राइमा सेन
  • 4/10

किसी ने उनकी खूबसूरती की तो किसी ने उनकी आंखों की तारीफ की है. राइमा के कमेंट बॉक्स को देखें तो लगता है फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं. 

राइमा सेन
  • 5/10

सोशल मीड‍िया पर यूं तो राइमा एक्ट‍िव रहती हैं पर इनमें वे अपनी प्रोफेशनल वर्क को ज्यादातर प्रमोट करती नजर आती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें कम ही देखने को मिली हैं. 

राइमा सेन
  • 6/10

पिछले दिनों राइमा ने एक इंटरव्यू में इसपर अपनी बात भी रखी थी. उन्होंने कहा था- 'मैं सोशल मीड‍िया सैवी नहीं हूं, पर मैं री-ट्वीट बहुत करती हूं. मैं अपनी फोटोज और शो प्रमोशन इंस्टाग्राम पर करती हूं पर मैं उतनी एक्ट‍िव नहीं ज‍ितना होना चाह‍िए'. 

राइमा सेन
  • 7/10

'मुझे लगता है ये काफी है. मेरा मानना है कि हम अपनी पर्सनल लाइफ को अपने तक ही रखें...मैं सोशल मीड‍िया पर पर्सनल चीजों को ज्यादा नहीं डालती.'

राइमा सेन
  • 8/10

वर्कफ्रंट की बात करें तो राइमा को हाल ही में संजय कपूर के साथ वेब सीरीज द लास्ट आवर में देखा गया था. इसमें उन्हें कम स्क्रीन स्पेस मिला लेक‍िन उनकी मौजूदगी लगभग हर एक एप‍िसोड में रही. 

राइमा सेन
  • 9/10

उनकी आने वाले प्रोजेक्ट्स में 'आल‍िया बसु गायब है' है. इसमें उन्होंने आल‍िया का किरदार निभाया है. फिल्म में राइमा के अलावा विनय पाठक, सलीम दीवान  मुख्य भूमिका में हैं. 

Advertisement
राइमा सेन
  • 10/10

Photos: @raimasen_official 

Advertisement
Advertisement