scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पोते की शादी से पहले रोशनी से जगमगाया Raj Kapoor का बंगला, दिखे 'दूल्हे राजा'

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
  • 1/8

चार साल पहले शुरू हुआ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का रिश्ता अपने अगले पड़ाव में कदम रखने को तैयार है. साल की सबसे बड़ी और रॉयल वेडिंग का हर किसी को इंतजार है. 

कृष्णा राज बंगला
  • 2/8

कपूर खानदान के लाडले की शादी की तैयारियां लगभग पूरी होती दिख रही हैं. पोते की शादी से पहले राज कपूर (Raj Kapoor) का बंगला रोशनी से जगमगा उठा है. 

कृष्णा राज बंगला
  • 3/8

कृष्णा राज के बंगले की रोशनी से पता चल रहा है कि रणबीर कपूर की शादी की चमक हर किसी का मन खुश करने वाली है. रोशनी से जगमग बंगला रणबीर-आलिया की शाही शादी की छोटी सी झलक भी दिख रहा है.

Advertisement
कृष्णा राज बंगला
  • 4/8

रणबीर की शादी के लिए बंगले को बेस्ट तरीके से डेकोरेट करने की कोशिश की गई है. इन लाइट्स को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसी डेकोरेशन के लिये कारीगरों ने कितनी मेहनत की होगी. 
 

कृष्णा राज बंगला
  • 5/8

कृष्णा राज के बंगले की रोशनी से ये भी साफ नजर आ रहा है कि रणबीर कपूर की शादी की चमक हर किसी का मन खुश करने वाली है. रणबीर की शादी के लिये लाइट्स से सजा बंग्ला इतना प्यारा लग रहा है कि इसे एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन कर रहा है. 
 

रणबीर की शादी में यूज होने वाले ट्रक
  • 6/8

बर्तन वीडियो वायरल होने के बात फूलों से लदे ट्रक का वीडियो भी सामने आया है. शादी पर बंगले की डेकोरेशन येलो और व्हाइट रंग के फ्लॉवर्स से हो सकती है. 

रणबीर कपूर
  • 7/8

शादी की खबरों के बीच दूल्हे राजा रणबीर को भी वास्तु के बाहर स्पॉट किया गया. स्काई ब्लू की शर्ट और ग्रे कलर की हैट लगाये रणबीर पैपराजी से हैलो करते देखे गये. रणबीर को देख कर पता चल रहा है कि वो आज कल काफी बिजी चल रहे हैं. 
 

रणबीर कपूर
  • 8/8

शादी से पहले रणबीर अपने सारे कमिटमेंट्स को पूरा कर लेना चाहते हैं. इसलिए वो पिछले कुछ दिनों से लव रंजन की फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. पर अब लग रहा है कि रणबीर फ्री होकर वेडिंग की तैयारियों में जुट गये हैं.

PHOTOS: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement