बीते रविवार को प्रोड्यूसर राज कौशल ने घर पर दोस्तों के लिए पार्टी रखी थी, जिसमें वह एकदम स्वस्थ नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर इस पार्टी के दौरान की कई तस्वीरें सामने आई थीं. इस पार्टी में जहीर खान, साग्रिका घटके, आशीष चौधरी, नेहा धूपिया और अंगद बेदी शामिल हुए थे.
मंगलवार की सुबह राज कौशल को हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया. मंदिरा बेदी के पति राज की मौत ने सभी को हिला दिया. दोस्त और परिवार के लोग सदमे में आ गए.
अब ईटाइम्स संग बातचीत में म्यूजिक डायरेक्टर सुलेमान मर्चेंट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि राज को जब हार्ट अटैक आ रहा था तो इसकी जानकारी उन्होंने मंदिरा बेदी को दी थी.
सुलेमान का कहना है कि सोमवार शाम वह मंदिरा और राज के घर पर ही थे. राज काफी अजीब महसूस कर रहे थे. उन्होंने एक एंटासिड की गोली ली और समय चलना शुरू हुआ. सुबह 4 बजे राज और अजीब महसूस करने लगे थे. राज ने मंदिरा को बताया भी कि उन्हें हार्ट अटैक आ रहा है.
सुलेमान ने आगे कहा कि मंदिरा ने तेजी के साथ आशीष चौधरी को फोन किया और वह एकदम उनके घर पहुंचे. मंदिरा और आशीष ने राज को गाड़ी में बैठाया, क्योंकि वह बेहोश हो रहे थे. शायद ये लोग राज को लीलावती हॉस्टिपल में लेकर गए थे. 5-10 मिनट बाद इन लोगों ने देखा कि राज की पल्स नहीं है. डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही राज ने दम तोड़ दिया था.
सुलेमान ने कहा कि राज को इससे पहले भी एक बार हार्ट अटैक आ चुका है. 30-32 साल की उम्र में ऐसा हुआ था, जिसके बाद से वह खुद की फिटनेस और स्वास्थ्य पर ध्यान देने लगे थे.
राज के चले जाने पर सुलेमान ने कहा कि मैंने 25 साल पुराना अपना दोस्त खोया है. मैं मुकुल आनंद के साथ जब राज बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे, उन्हें तब से जानता हूं. पेंडेमिक के दौरान मैं एक बार उनके घर गया था. मैंने उनकी पहली फिल्म 'प्यार में कभी कभी' में म्यूजिक दिया था. मैं उनके साथ बातचीत में लगातार बना रहता था.