इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्ट व प्रोड्यूसर राज कौशल का पिछले दिनों हार्ट अटैक से निधन हो गया था. राज की अचानक हुई मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. इस बीच रोनित रॉय मंदिरा को सांत्वना देने उनके घर भी पहुंचे थे. रोनित मंदिरा और उनके परिवार के बहुत करीब रहे हैं.
राज की मौत के बाद रोनित सदमे में हैं. खबर सुनते ही वे गोवा से फौरन मुंबई पहुंच गए थे. दुख की इस घड़ी में रोनित मंदिरा और उसके परिवार संग डटकर खड़े हैं. बता दें, राज और रोनित काम के बीच पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशन बॉन्डिंग भी थी. राज रोनित के लिए एक वेब सीरीज भी प्लान कर रहे थे.
इस बीच रोनित ने मीडिया संग भी अपना दुख शेयर किया है. ई टाइम्स से एक इंटरव्यू के दौरान रोनित ने बताया कि राज उनके साथ एक प्रोजेक्ट में काम करना चाहते थे.
राज का इस तरह जाने से रोनित शॉक्ड हैं. वे इस कदर दुख में हैं, जिसे बयां कर पाना रोनित के लिए मुश्किल है.
रोनित आगे कहते हैं, बीते मई महीने में राज औऱ रोनित की मुलाकात हुई थी.
राज एक वेब सीरीज बना रहे थे, इसकी शूटिंग भी स्टार्ट कर दी थी, जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का प्लान था.
बकौल रोनित, राज इस सीरीज के मुख्य किरदार में रोनित को देखना चाहते थे.
सीरीज के पहले पार्ट के हिस्से के कुछ सीन में वे रोनित को शूट करना चाहते थे.वहीं दूसरे हिस्से में रोनित का किरदार दमदार होने वाला था.
दरअसल राज चाहते थे कि रोनित उस सीरीज में मास्टरमाइंड की भूमिका में नजर आएं, जो पर्दे के पीछे रहता है. सीरीज के अंत में रोनित का चेहरा दिखाए जाने का प्लान था.
हालांकि उस वक्त गोवा में आए ताउते तुफान की वजह से सीरीज की शूटिंग पर असर पड़ा और इसे होल्ड कर दिया गया था.
यह अनुमान लगा सकते हैं कि रोनित जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो अक्कड़-बक्कड़ हो सकती है. क्योंकि इसमें राज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दोनों की भूमिका में थे.