scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

IPL फिक्सिंग से लेकर अंडरवर्ल्ड से डील तक, कई कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं राज कुंद्रा

राज कुंद्रा
  • 1/9

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राज पर मोबाइल ऐप के जरिए पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें बेचने का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक, इस साल फरवरी में इस केस को दर्ज किया गया था और राज इसमें अहम भूमिका में हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा की विवाद में फंसे हों. 

 

शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
  • 2/9

शिल्पा शेट्टी संग शादी से पहले राज कुंद्रा इतने चर्चित नहीं थे. हालांकि जब उनकी पहचान भारत की जनता के बीच बनी तो कई विवाद भी सामने आने शुरू हुए. होम शॉपिंग चैनल विवाद से लेकर उनकी रंगीन लाइफ स्टाइल, शिल्पा से शादी, धोखाधड़ी के मामले, कई चीजों को लेकर राज ने विवादों में जगह बनाई है. 

शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
  • 3/9

IPL विवाद

राज कुंद्रा के सबसे चर्चित विवादों में से एक है IPL विवाद. 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मॉरिशस की एक कंपनी की मदद से आईपीएल में निवेश किया था और टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक बन गए थे. ऐसा माना जा रहा था कि शिल्पा शेट्टी की लोकप्रियता को ये जोड़ा आईपीएल में भुनाने की कोशिश कर रहा है. इसे एक ग्लोबल ब्रांड की तरह देखा गया. मार्केटिंग, मीडिया और व्यापार सभी कुछ किया गया ताकि स्पॉन्सर आएं.

Advertisement
राज कुंद्रा
  • 4/9

हालांकि जून 2013 में राज कुंद्रा को सट्टेबाजी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इंडियन प्रिमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग केस में राज कुंद्रा का नाम आया था. इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया था. कुंद्रा ने ये बात स्वीकार की थी कि उन्होंने टीम को लेकर सट्टा खेला था और इसमें काफी पैसा लगा था.

शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
  • 5/9

राज कुंद्रा की सट्टेबाज़ी और उनकी तकनीकों के बारे में जब विवाद हुआ तो कोर्ट ने उन्हें BCCI के नियमों का उल्लंघन करते पाया. राज कुंद्रा की टीम को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया और 2015 में राज कुंद्रा आजीवन IPL से बैन कर दिए गए. इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम भी घसीटा गया था. हालांकि इसका खामियाजा राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी भुगतना पड़ा.

राज कुंद्रा
  • 6/9

2018 में राज कुंद्रा पर गेनबिटक्वाइन (Gainbitcoin) नाम की कंपनी के साथ जुड़े होने का आरोप लगा था. ये कंपनी 2 हजार करोड़ के घोटाले का हिस्सा थी. ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय उर्फ ईडी ने राज को दबोचा था. इस मामले में पुलिस ने पुणे स्थित आरोपी और इस फर्जी स्कैम के मास्टर माइंड अमित भारद्वाज और उसके भाई को गिरफ्तार किया था. इस मल्टीलेवल माइनिंग स्कीम में बॉलीवुड के कई सितारें शामिल थे. पुणे पुलिस की क्राइम सेल और ईडी की जांच में सामने आया कि राज कुंद्रा समेत बॉलीवुड के कई अन्य सितारे इस तरह की स्कीम को प्रमोट कर रहे थे.

शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
  • 7/9

वहीं साल 2017 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. एक व्यापारी ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी बेस्ट डील टीवी के एक मामले में उनके खिलाफ दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत FIR दर्ज की थी. 

राज कुंद्रा
  • 8/9

पैसों के धोखे के अलावा राज कुंद्रा का नाम अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ चुका है. राज का नाम इकबाल मिर्ची नाम के डॉन के साथ जोड़ा गया था. ऐसे में 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे 10 घंटे पूछताछ की थी. इसमें राज ने कहा था कि उनका अंडरवर्ल्ड से कभी कोई नाता नहीं रहा है. 

राज कुंद्रा
  • 9/9

अब एक बार फिर बड़े विवाद में राज कुंद्रा का नाम आया है. इस मामले से वह कैसे निकलते हैं और आगे क्या होता है यह देखने वाली बात है. 

फोटोज: राज कुंद्रा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement