राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और मस्तीखोर कपल्स में से एक हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और मजेदार वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करते हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने साल 2009 में शादी की थी. हालांकि यह बात कम ही लोग जानते हैं कि शिल्पा, राज की दूसरी पत्नी हैं.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुलाकात शादी से कुछ सालों पहले हुई थी जब राज कुंद्रा अपनी पहली पत्नी कविता कुंद्रा से तलाक ले रहे थे. राज अपनी बेटी डीलेना कुंद्रा के जन्म के कुछ महीनों बाद पत्नी कविता से अलग हो गए थे. उस समय शिल्पा शेट्टी के राज कुंद्रा की शादी को तोड़ने की बातें सामने आई थीं.
इस बारे में कविता कुंद्रा ने भी बात की थी. अब कविता का पुराना इंटरव्यू इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में कविता ने शिल्पा शेट्टी पर उनकी शादी तोड़ने का इल्जाम लगाया था. इंटरव्यू में कविता ने कहा था, 'मैं उन दोनों की साथ में खिंची तस्वीरें देखती हूं. वो मेरे पति के साथ है. वो मेरी जिंदगी जी रही है.'
कविता कुंद्रा ने आगे कहा था, 'मैं अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रही हूं और वो हमेशा शिल्पा के बारे में बात करता रहता है. ऐसा लगता है जैसे उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता हमारे बीच क्या हुआ है, क्योंकि उसे मुझसे बेहतर, समझदार और ज्यादा फेमस मिल गया है. अब वो मुझसे तलाक लेने की बात पर में जोर देने लगा है. मैं उससे पूछती हूं कि क्या वो किसी और से शादी करने की प्लानिंग कर रहा है तो वो मेरे सवाल को नजरअंदाज कर देता है.'
कविता के इंटरव्यू के बाद जब राज कुंद्रा ने एक इवेंट में इस बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि शिल्पा शेट्टी सिर्फ उनकी दोस्त हैं. उन्होंने एक बयान जारी किया था - 'मेरी पत्नी और मैं नौ महीने पहले अलग हो गए थे और चार महीने पहले हमने तलाक की अर्जी डाली है. हमने आपसी सहमति से तलाक का फैसला किया है.'
बयान में आगे कहा गया था - 'इस तलाक के कारण मेरे लिए बेहद निजी हैं और ऐसे में मैं उनके बारे में बात नहीं करूंगा. अगर मैंने ऐसे किया तो मेरी पूर्व पत्नी को इससे ठेस पहुंचेगी और मैं उसके लेवल पर गिरना नहीं चाहता हूं. इस समय मेरा शिल्पा शेट्टी के साथ किसी भी तरह का कोई जुड़ाव नहीं है. मैं इस बात से शर्मिंदा हूं कि शिल्पा शेट्टी पर मेरी पूर्व पत्नी ने ऐसे इल्जाम लगाए और इसके लिए शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार से माफी मांगता हूं.'
अपने ऊपर लगे इल्जामों पर शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि जब कविता अपने पति राज कुंद्रा को छोड़कर गई तब शिल्पा उन्हें जानती भी नहीं थीं. शिल्पा ने कहा था, 'बिग ब्रदर के समय मुझे उनके बारे में पता भी नहीं था. मैंने उन्हें पिछले छह महीने में जाना है. वो तब था जब उनकी पत्नी से उनका घर छोड़ दिया था और दोनों का तलाक हो गया था.'
बता दें कि कविता यूके के बिजनेसमैन की बेटी हैं. उन्होंने 2003 में राज कुंद्रा से शादी की थी और 2006 में दोनों का तलाक हो गया था.