शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा आखिरकार जेल की सलाखों से बाहर निकल आए हैं. 64 दिन बाद राज कुंद्रा अपने घर जाएंगे और परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया था.
राज कुंद्रा जैसे ही जेल से बाहर आए उन्हें मीडिया ने घेर लिया. इस दौरान रिपोर्टरों ने राज कुंद्रा से सवाल भी पूछे लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. राज कुंद्रा बिना कुछ बोले गाड़ी में बैठ गए.
जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राज की पहली तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में राज कुंद्रा मास्क पहने नजर आते हैं. वहीं उनके माथे पर लाल रंग का बड़ा सा तिलक भी लगा हुआ है.
मीडिया की भीड़ को अपने आसपास देखकर राज कुंद्रा परेशान भी नजर आए. गाड़ी में बैठने के बाद राज कुंद्रा किसी से बात करते हुए मीडिया की तरफ हाथ से कुछ इशारा करते हुए भी दिखे.
राज कुंदा अब 64 दिनों के बाद अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी और बच्चों से मुलाकात करेंगे. राज कुंद्रा के लिए शिल्पा शेट्टी वैष्णो देवी के दरबार भी गई थीं. राज कुंद्रा को बेल मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने राहत भरी सांस ली.
सोमवार को पति को बेल मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर एक पॉजिटिव नोट शेयर किया था. जिसमें लिखा था- इंद्रधनुष का अस्तित्व ये बताने के लिए ही है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं. वहीं उनके बेटे वियान ने पोस्ट लिख गणपति बप्पा का आभार जताया.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कपल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. राज पर अश्लील फिल्में बनाने के आरोपों के बीच शिल्पा शेट्टी पर भी काफी उंगलियां उठी थीं. शिल्पा ने डांस शो सुपर डांसर से ब्रेक ले लिया था.
हालांकि 3 हफ्तों के बाद शिल्पा शेट्टी ने काम पर लौटने का फैसला किया और खुद को पॉजिटिव रखा. शिल्पा शेट्टी से भी पुलिस ने इस केस के सिलसिले में पूछताछ की थी. शिल्पा ने अपने बयान में बताया कि वे राज की कंपनी और उनके बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानतीं.
शिल्पा ने पुलिस को दिए बयान में कहा था- मैं अपने काम में बिजी थी और मैं अपने पति से ये नहीं पूछती थी कि वे क्या करते हैं. वे मुझे अपने काम के बारे में कुछ नहीं बताते थे. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. शिल्पा ने बॉलीफेम के बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही थी.