scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शिल्पा संग तांत्रिक पूजा करके हिमाचल से लौटे राज कुंद्रा, खिलौने की दुकान पर हुए स्पॉट

राज कुंद्रा
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे हुए हैं. इसके कारण वे जेल की हवा भी खा चुके हैं. हाल ही में राज कुंद्रा पत्नी शिल्पा शेट्टी संग हिमाचल प्रदेश में मंदिरों के दर्शन, पूजा अर्चना कर मुंबई लौटे हैं. शुक्रवार को राज कुंद्रा को टॉय शॉप के बाहर स्पॉट किया गया.
 

राज कुंद्रा
  • 2/8

जेल से बाहर आने के बाद राज कुंद्रा को पहली बार पैपराजी ने स्पॉट किया है. इससे पहले वे मीडिया के कैमरों से लुकाछिपी खेलते दिखे थे. पत्नी शिल्पा शेट्टी संग हिमाचल जाते और आते वक्त वे उनके साथ नजर नहीं आए थे.
 

राज कुंद्रा
  • 3/8

कुछ दिनों पहले जब पूरा परिवार अलीबाग गया था वेकेशन पर,तब भी राज कुंद्रा फैमिली के साथ नहीं देखे गए थे. पर अब राज कुंद्रा की लुकाछिपी खत्म हो गई है.
 

Advertisement
राज कुंद्रा
  • 4/8


शुक्रवार को वो पैपराजी के कैमरे से खुद को बचा नहीं पाए और कैप्चर हो गए. राज ने मीडिया से कोई बात नहीं की. वे शॉप से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए.
 

राज कुंद्रा
  • 5/8

राज कुंद्रा ने मास्क पहना हुआ था. ब्लू टी-शर्ट और डेनिम जीन्स में वो नजर आए थे. राज कुंद्रा ने बांद्रा स्थित टॉय शॉप के बाहर मीडिया को इग्नोर करने की पूरी कोशिश की.

 शिल्पा शेट्टी
  • 6/8


जबसे राज कंद्रा जेल गए शिल्पा शेट्टी का आध्यात्मिक रूप सबके सामने आया. दोनों पति पत्नी धर्मशाला स्थित बगलामुखी मंदिर गए. वहां उन्होंने तांत्रिक पूजा की. मंदिर से दोनों को वीडियोज और तस्वीरें सामने आई थीं.

राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी
  • 7/8


ये तांत्रिक पूजा दुश्मनों के नाश और कष्टों को दूर करने के लिए की जाती है. हवन करते हुए राज-शिल्पा का वीडियो वायरल हुआ. बगलामुखी मंदिर जाने से पहले राज शिल्पा ने कांगड़ा के मंदिरों मे माथा टेका था.
 

राज कुंद्रा
  • 8/8

शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की जमानत से पहले वैष्णो देवी मंदिर गई थीं. उसी दिन राज के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दायर की थी. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा है. शिल्पा ने अपने बयान में पति का बचाव किया था.


Photos:Yogen shah/shilpa shetty instagram
 

Advertisement
Advertisement