मेगा सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 70 वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी रजनी के फैन्स उन्हें ट्रिब्यूट देने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कोरोना का टाइम जरूर है, लेकिन फैन्स की दीवानगी देखते ही बन रही है.
सुबह से ही रजनीकांत के घर के बाहर फैन्स का हुजूम आ गया है. लगातार ये भीड़ भी बढ़ती जा रही है और उनका क्रेज भी बढ़ता दिख रहा है. सभी रजनीकांत की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिख रहे हैं.
तस्वीरों में रजनी का पोस्टर लिए खड़े लोग उनके प्रति अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. कई तो ऐसे भी हैं जिन्होंने उनके चेहरे की टीशर्ट पहन रखी है. सभी रजनी के बर्थडे पर उत्साहित नजर आ रहे हैं.
वायरल फोटोज में कई सारे बच्चे भी अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाना चाह रहे हैं. हर कोई सिर्फ इसी इंतजार में है कि कब रजनीकांत अपने घर के बाहर आए और फैन्स से मिले.
वैसे जो उम्मीद लगाए ये लोग बैठे हैं, शायद वो पूरी नहीं पाएगी. बताया जा रहा है कि रजनीकांत अपने जन्मिदन के मौके पर घर पर मौजूद नहीं हैं. उनके एक करीबी की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
बर्थडे के मौके पर उनका घर पर ना होना कई फैन्स का दिल तोड़ रहा है. कहा जा रहा है कि एक फैन तो इतना उदास हो गया है कि वो रजनीकांत से बिना मिले ही अब अपने घर के लिए रवाना हो चुका है.