scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सर्किट से फुंसुक वांगड़ू तक, नाम की तरह मजेदार हैं राजकुमार हिरानी के ये किरदार

अरशद वारसी
  • 1/8

बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर माने जाने वाले राजकुमार हिरानी का निर्देशन जितना बढ़िया है, उतना ही बढ़िया उनका ह्यूमर भी है. इसके साथ-साथ राजकुमार हिरानी हम सभी को हमेशा से ही कुछ यादगारा किरदार देते आए हैं. ये किरदार जहां एक्टर्स की बढ़िया एक्टिंग की वजह से दर्शकों के दिलों में बस गए वहीं इनके नाम भी ऐसे अटपटे रखे गए थे कि दिमाग में घर कर ले. आज हम आपको राजकुमार हिरानी की फिल्मों के अजब-गजब नामों वाले किरदारों से मिलवाने जा रहे हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं मुन्नाभाई एमबीबीएस के सर्किट. सर्किट के किरदार एक्टर अरशद वारसी ने जिस मस्ती और खूबसूरती से निभाया था, वैसा शायद कभी कोई ना कर पाए. सर्किट मुन्ना का वो दोस्त है, जो जिंदगी के हर मुकाम पर उसके साथ रहा है. सर्किट की हरकतें जितनी फनी हैं, उसका नाम भी उतना ही मजेदार है.

सौरभ शुक्ला
  • 2/8

फिल्म मुन्नाभाई दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि फिर इसका सीक्वल भी बनाया गया. फिल्म का नाम लगे रहो मुन्नाभाई था, जिसमें मुन्ना और सर्किट शहरभर के लोगों को गांधीगिरी सिखाते नजर आए थे. लेकिन एक छोटा सा किरदार इसमें ऐसा था, जिसको मुन्ना और सर्किट ने जबरदस्त मजा चखाया था. यह थे ज्योतिषी बटुक महाराज. सौरभ शुक्ला ने इस किरदार को निभाया था और बटुक का सीन फिल्म के सबसे फनी सीन्स में से एक था. 

बोमन ईरानी
  • 3/8

फिल्म 3 इडियट्स को सालों से प्यार मिलता आया है. इस फिल्म में एक्टर बोमन ईरानी ने जबरदस्त काम करके दिखाया था. इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन बने बोमन ने वीरू सहस्त्रबुद्धि का किरदार निभाया था. जहां वीरू सहस्त्रबुद्धि नाम पहले  ही अजीब था वहीं आमिर खान के किरदार रेंचो ने उसका नाम वायरस रखकर उसे फनी बना दिया था. आज के समय में इस नाम का अपना ही मजा है.

Advertisement
आमिर खान
  • 4/8

अब रेंचो की बात आ ही गयी है तो उसका खुद का नाम भी रेंचो था. हिरानी ने आमिर खान के 3 इडियट्स के किरदार का नाम क्या सोचकर रखा था यह तो नहीं पता लेकिन ये अजीब और फनी दोनों था. आखिर कौन अपने बच्चे का नाम और यहां फिल्म के लीड हीरो का नाम रणछोड़ दास शामल दास छांछड़ रखता है? और तो और फिल्म के अंत में जब पता कि रेंचो का असली नाम कुछ और है तो दर्शकों ने सोचा होगा कि अब कुछ सीधा-साधा नाम सुनने मिलेगा. लेकिन नहीं तब हिरानी ने हमें फुन्सुक वांगडू से मिलवा दिया, जो दुनिया का सबसे अजब नाम है.

3 इडियट्स
  • 5/8

3 इडियट्स का एक और किरदार जिसका असली नाम कभी रखा ही नहीं गया वो है मिलीमीटर. मिलीमीटर रेंचो का दोस्त और कॉलेज का इस्त्री वाला था, जिससे छोटे मोटे काम सभी करवाया करते थे और जो रेंचो के साथ लगभग हरदम रहता था. फिल्म के अंत में मिलीमीटर बड़ा हुआ तब भी हिरानी ने उसे आम नाम  के बजाए सेंटीमीटर का नाम दे दिया था.

अनुष्का शर्मा
  • 6/8

'आखिर कौन अपने बच्चे का नाम जगतजननी रखता है?' यह सवाल फिल्म पीके में अनुष्का शर्मा ने दर्शकों से और दर्शकों ने अपने आसपास वालों से पूछा था. इसका जवाब है जग्गू उर्फ अनुष्का के पीके वाले मां-बाप और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी. इस फिल्म अनुष्का ने अपने किरकार को बखूबी निभाया तो था ही साथ ही उनका नाम भी दर्शकों के दिमाग में घर कर गया था.

आमिर खान
  • 7/8

पीके की बात हो रही है तो पीके का जिक्र तो बनता है. हिरानी की फिल्मों के किरदारों के नाम सुनकर एक बार तो आपके मन में भी पीके के गोला पर जाने का ख्याल जरूर आया होगा. अरे वही गोला जहां किसी का कोई नाम नहीं होता. अब देखिए न बेचारा पीके अपने गोले से धरती पर आया और पीके बन गया. इसमें हम कंप्लेन नहीं कर रहे हैं क्योंकि पीके था काफी मस्त.

विक्की कौशल और रणबीर कपूर
  • 8/8

फिल्म संजू में रणबीर कपूर और विक्की कौशल की जोड़ी ने सभी का दिल जीता था. लेकिन विक्की कौशल के किरदार का निक नेम इतना फनी था कि भुलाये नहीं भूलता है. विक्की संजू के बेस्ट फ्रेंड बने थे, जिसका नाम था कमलेश कन्हैयालाल कपासी उर्फ कमली. ऐसा नाम कौन रखता है यार? कमली का नाम जितना रंगीन था, उससे कहीं ज्यादा उसकी पर्सनालिटी रंगीन थी. साथ ही वो दुनिया के सबसे बढ़िया दोस्तों में से एक था.

Advertisement
Advertisement