बॉलीवुड के गलियारों में शादी की शहनाईयां बजनी शुरू हो चुकी है. राजकुमार राव और पत्रलेखा इसका शुभारंभ करने जा रहे हैं. 13 नवंबर को यह जोड़ा शादी के बंधन में बधने जा रहा है. ऐसे में तैयारियां भी जोरो-शोरों से हो चुकी हैं. चंडीगढ़ में शादी कर रहा यह कपल मुंबई स्थित अपने आलीशान घर पर वापस लौटेगा. असल जिंदगी में लाइमलाइट से दूर रहने वाले इस कपल ने अपने घर के लिए भी बेसिक लेकिन क्लासी डेकॉर चुना है. आईए देखते हैं कैसा है इनका घर...
राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर की ताका-झांकी
पत्रलेखा और राजकुमार लगभग दस साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर यह कपल PDA करता नजर आता है.
यह दोनों ही स्टार्स इंस्टाग्राम पर अपने घर की झलकियां शेयर करते रहते हैं. हम आपको होने वाले मैरिड कपल के घर की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं. जहां ये जोड़ी शादी के बाद रहेगी.
लिविंग रूम
यह घर अर्थी और वॉर्म का परफेक्ट मिक्सचर है. पूरे घर पर लकड़ी के फर्श का इस्तेमाल किया गया है. इस घर में बहुत से ऐसे कोजी सीटिंग अरेंजमेंट्स हैं, जहां कहीं भी बैठकर आराम किया जा सकता है.
चमचमाती ट्राफियां
बालकनी के ठीक बाहर, एक लकड़ी की शेल्फ वाली कैबिनेट है जिसमें ट्रॉफियों का एक बड़ा कलेक्शन है. इस रूम से राज ने कई बार ट्रॉफियों संग तस्वीरें भी शेयर की हैं.
सीक्रेट होगी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दोनों शादी करेंगे. राज हमेशा से अपनी शादी को लो-प्रोफाइल रखने की बात करते रहे हैं.
उनका फेवरेट कॉर्नर
ऐसा लगता है जैसे उनके पूरे घर में बालकनी राजकुमार और पत्रलेखा की पसंदीदा जगह है. दोनों को अक्सर वहां धूप का मजा लेते देखा जा सकता है.
पत्रलेखा भी अक्सर बालकनी की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. कभी झूले में बैठ वो आराम करती हैं, तो कभी कॉफी मग लिए यहां की तस्वीरें खिंचवाती हैं.
क्या आप जानते है यह कपल अपने घर पर अकेला नहीं रहता है, बल्कि इनके साथ उनका पेट डॉग भी उन्हें कंपनी देता है. पत्रलेखा ने अपने सोशल अकाउंट पर डॉग संग कई तस्वीरें शेयर की हैं.