11 साल से एक दूसरे के साथ राजकुमार राव और पत्रलेखा ने आज सात फेरे लिए. दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. लाल जोड़े में दुल्हन बनीं पत्रलेखा, सफेद कुर्ता, लाल पगड़ी में दूल्हा बने राजकुमार की वेडिंग फोटोज वायरल हैं. दोनों ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ एक दूसरे के नाम बहुत ही खान दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है.
दूल्हा बने राजकुमार, दुल्हन बनीं पत्रलेखा की शादी की तस्वीर सामने आते ही बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है. 1 घंटे के अंदर तस्वीर पर 10 लाख लाइक आ चुके हैं.
लाल जोड़े में दुल्हन बनीं पत्रलेखा की चुनरी में राजकुमार के लिए स्पेशल नोट लिखा है. पत्रलेखा की चुनरी में बंगाली भाषा में लिखा है 'प्यार से भरे इसे दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं.'.
राजकुमार राव के आउटफिट पर नजर डालें तो इस खास दिन के लिए एक्टर ने सिल्क का सफेद कुर्ता पजामा और पिंक दुपट्टा डाला. साथ ही सबसे ज्यादा इस गेटअप को कॉम्पलीमेंट दे रही है सुर्ख लाल पगड़ी.
राजकुमार राव और पत्रलेखा जिंदगी के नये सफर की शुरुआत कर चुके हैं. लाल जोड़े और मांग में सिंदूर भरे पत्रलेखा काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
राजकुमार की ये तस्वीर बहुत खास है. बॉलीवुड के विक्की भइया ने ये ऐलान कर दिया है कि दुल्हन अब हमारी हुई. सिर फूलों की डेकोरेशन से ये साफ है कि राजकुमार ने शादी को बहुत ही सादगी है ट्रेडिशन को ध्यान में रखते हुए सारी रस्में निभाई हैं.
सालों तक लिव इन में दोनों साथ रहे. हर सुख दुख में दोनों ने एक दूसरे का साथ दिया. आज राजकुमार राव की दुल्हन बनकर पत्रलेखा कितनी खुश हैं. ये उनके चेहरे की हंसी साफ बता रही है.
सीक्रेट शादी के बाद अब फैंस को दोनों के वेडिंग एलबम का इंतजार है. अपने चहेते राजकुमार की शादी के हर पल को फैंस देखना चाहते हैंं. देखना ये होगा कि शादी की बाकी तस्वीरें शेयर करके राजकुमार फैंस को कब सरप्राइज देते हैं.
वैसे राजकुमार ने अपनी सगाई पर पत्रलेखा को बेहद रोमांटिक तरीके घुटनों के बल झुक कर प्रपोज किया था. इनकी सगाई की तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुई थीं. एक बार फिर से राजकुमार और पत्रलेखा को शादी मुबारक.