scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

राजकुमार राव ने एक साथ साइन की 3 नई फिल्में, इतना कर रहे चार्ज!

राजकुमार
  • 1/8

एक्टर राजकुमार राव का करियर अलग ही बुलंदियों को छू रहा है. लगातार हिट फिल्म दे रहे राजकुमार ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बना ली है. उन्होंने अपने काम से सभी को इंप्रेस किया है.

राजकुमार
  • 2/8

अब कहा जा सकता है कि 2021 भी राजकुमार राव के नाम ही रहने वाला है. एक्टर ने एक नहीं दो नहीं बल्कि सीधे तीन फिल्मों की बड़ी डील साइन कर ली है.  खबरों के मुताबिक इन तीनों प्रोजेक्ट के लिए राजकुमार ने हामी दे दी है.
 

राजकुमार
  • 3/8

स्पॉटबॉय की माने तो राजकुमार राव ने ये बड़ी डील वाशु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस संग साइन की है. उन्हें ये प्रोजेक्ट इतने पसंद आए हैं कि वे जल्द इन पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं.
 

Advertisement
राजकुमार
  • 4/8

वैसे जितने बड़े ये प्रोजेक्ट बताए जा रहे हैं, राजकुमार राव की फीस भी उतनी ही ज्यादा होती दिख रही है. खबरों की माने तो एक फिल्म के राजकुमार 10 करोड़ के करीब ले सकते हैं.

राजकुमार
  • 5/8

अगर ऐसा होता है तो 2020 वाले कोरोना काल के बाद राजकुमार राव का अगले साल नई ऊंचाइयों को छूना तय माना जा रहा है. वैसे राजकुमार राव के लिए 2020 भी बढ़िया साबित हुआ है. एक्टर ने लूडो और छलांग जैसी फिल्मों में काम किया है.

राजकुमार
  • 6/8

अब अगले साल भी राजकुमार राव कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इस लिस्ट में बधाई दो तो सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. बधाई हो के बाद राजकुमार की ये पेशकश भी सभी को उत्साहित कर रही है.

राजकुमार
  • 7/8

बधाई दो के लिए राजकुमार राव की तैयारी भी जोरों पर चल रही है. वे अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे हैं. वे लगातार इंटेंस वर्कआउट कर रहे हैं. हाल ही में उनकी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई थी. 

राजकुमार
  • 8/8

वायरल फोटो में राजकुमार की फिटनेस देखते ही बन रही थी. उन्होंने इतनी तगड़ी मसल्स बना ली  कि सभी सिर्फ उनकी तारीफ करते रह गए. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में कई बार अपनी ट्रांसफॉर्मेशन से हैरान किया है.

Credit- Raj Kumar Rao Instagram

Advertisement
Advertisement