scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दिवाली पर चला राजकुमार राव का सिक्का, बड़े-बड़े धुरंधर को चटाई धूल

राजकुमार राव
  • 1/8

एक्टर राजकुमार राव ने दिवाली के मौके पर अपनी फिल्मों के जरिए ऐसा धमाका कर दिया है कि फैन्स का दिल खुश हो गया है. राजकुमार एक लौते एक्टर हैं जिन्होंने कोरोना काल में दिवाली के मौके पर अपनी दो फिल्में रिलीज की थीं.

लूडो
  • 2/8

राजकुमार ने पहले अपनी फिल्म लूडो के जरिए सभी को इंप्रेस कर दिया था. फिल्म में एक मासूम आशिक के रोल में राजकुमार ने कमाल का काम किया था. फिल्म में उनकी एक्टिगं की सभी ने खूब तारीफ की थी.

लूडो
  • 3/8

राजकुमार संग अभिषेक बच्चन और पंकज त्रिपाठी ने भी सभी को खुश कर दिया था. फैन्स ने इसे इस साल की बेस्ट फिल्म तक बता दिया था. ऐसे में राजकुमार के करियर में भी एक और हिट फिल्म जुड़ गई.

Advertisement
छलांग
  • 4/8

वहीं इस फिल्म के अलावा राजकुमार ने दर्शकों को छलांग के रूप में एक और बढ़िया फिल्म परोसी थी. फिल्म में पीटी टीचर बने राजकुमार को सभी ने खूब पसंद किया था. फिल्म की कहानी का संदेश भी काफी सटीक रहा था.

छलांग
  • 5/8

इस स्पोर्ट्स ड्रामा में राजकुमार संग नुसरत की केमिस्ट्री की सभी ने तारीफ की थी. कहने को छलांग और लूडो ओटीटी पर रिलीज हुई थीं, लेकिन इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिखा.

लक्ष्मी
  • 6/8

लेकिन बात जब दूसरे सितारों की आती है तो वे राजकुमार के सामने कहीं भी नहीं टिक पाए. सबसे पहले बात बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की कर ली जाए. उनकी फिल्म लक्ष्मी से सभी को काफी उम्मीदे थीं. लेकिन फिल्म वो जादू नहीं चला पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
 

दिलजीत संग मनोज
  • 7/8

वहीं दिलजीत दोसांझ भी मनोज बाजपेयी संग सूरज पे मंगल भारी लेकर आ गए  थे. इस कॉमेडी फिल्म को तो थिएटर में रिलीज भी किया गया लेकिन फिर भी नदारद दिखे दर्शकों ने दिलजीत की फिल्म को फ्लॉप बना दिया.

राजकुमार संग भूमि
  • 8/8

ऐसे में इस दिवाली पर सिर्फ और सिर्फ राजकुमार राव का सिक्का चला है. उन्होंने बेहतरीन काम कर सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. अक्षय से ज्यादा फिल्में साइन कर चुके राजकुमार अब बधाई दो में नजर आने वाले हैं. उस फिल्म में वे भूमि संग काम कर रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement