आखिरकार वो दिन आ ही गया. बॉलीवुड इंडस्ट्री के लव बर्ड्स राजकुमार राव और पत्रलेखा अपने लव रिलेशनशिप को एक नए पड़ाव पर लेने के लिए तैयार हैं. राजकुमार राव और उनकी लेडी लव पत्रलेखा आज 14 नवंबर के दिन शादी करके हमेशा के लिए एक होने वाले हैं.
राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की खबरें सामने आने के बाद से ही फैंस बेसब्री से कपल की खूबसूरत वेडिंग की झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं. शादी से पहले बॉलीवुड के इस स्टनिंग कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सामने आई हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
प्री वेडिंग फंक्शन में राजकुमार राव और पत्रलेखा दोनों ही स्टनिंग व्हाइट आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. राजकुमार राव व्हाइट इंडोवेस्टर्न में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
वहीं, दूसरी ओर राजकुमार राव दी दुल्हनिया पत्रलेखा का लुक भी किसी डीवा से कम नहीं लग रहा है. पत्रलेखा गॉर्जियस व्हाइट एंड सिल्वर ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
पत्रलेखा ने अपनी प्री-वेडिंग लुक को ट्रेंडी और स्टाइलिश नेकपीस, ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट किया है. बालों में उन्होंने मेसी हेयर बन बनाया हुआ है. पत्रलेखा का ग्लोइंग मेकअप भी ऑन पॉइंट हैं. पत्रलेखा और राजकुमार राव का प्री वेडिंग लुक देखते ही बनता है.
आप अगर राजकुमार और पत्रलेखा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखें तो कपल के अलावा सभी गेस्ट भी थीम के अनुसार, व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. डेकोरेशन भी थीम के हिसाब से व्हाइट रखी गई है.
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान भी राजकुमार राव और पत्रलेखा के प्री वेडिंग फंक्शन में व्हाइट सूट में नजर आईं.
राजकुमार और पत्रलेखा की शादी आज चंडीगढ़ में दोनों के करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में होगी. शादी द ऑबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट,न्यू चंडीगढ़ में है. यह तस्वीर उसी रिजॉर्ट की है, जहां लव बर्ड्स राजकुमार और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंधेंगे.
राजकुमार राव और पत्रलेखा साल 2010 से डेट कर रहे हैं. वे कुछ समय से साथ में ही रह रहे हैं. एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने बताया था कि था कि उन्होंने राजकुमार राव को पहली बार स्क्रीन पर फिल्म लव सेक्स और धोखा में देखा था. ये मूवी 2010 में रिलीज हुई थी.
पत्रलेखा को पहली बार टीवी एड में देखकर राजकुमार राव अपना दिल हार बैठे थे. तभी उनके दिल में पत्रलेखा से शादी करने का विचार आया था. धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हुई, फिर उनका प्यार परवान चढ़ा. वे साथ में हैंगआउट, लॉन्ग ड्राइव, फिल्म देखने जाने लगे.