अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की तस्वीरों का सभी को इंतजार था. 15 नवंबर को इंतजार खत्म हुआ. सेलेब्स की खूबसूरत तस्वीर सामने आ गई. अब डिजाइनर सब्यासाची ने स्टार्स की कई लेटेस्ट तस्वीर शेयर की हैं.
कपल ने 15 नवंबर को दोपहर में शादी की और देर रात उन्होंने अपना रिसेप्शन होस्ट किया. बात करें दुल्हन के आउटफिट की तो पत्रलेखा शादी में सब्यासाची द्वारा डिजाइन रेड कलर की साड़ी पहनी जिसपर काफी खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी हुई है.
डिजाइनर ने सब्यासाची ने एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए ऑउटफिट के बारे में लिखा पत्रलेखा ने रेड कलर की बनारसी साड़ी के साथ कढ़ाई लंबा घूघट पहना हुआ है. जिसमें सब्यासाची द्वारा स्पेशल नोट भी लिखा गया है.
खास बात यह है कि पत्रलेखा ने अपनी चुनरी पर राजकुमार के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखवाया हुआ है.अमर पोरन भौरा भालोबासा अमी तोमे सोमोरपोन कोरिलम', जिसका हिंदी में मतलब है- 'प्यार से भरे इसे दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं'.
दूल्हा बने राजकुमार ने रॉ सिल्क की आइवरी जैकेट के साथ सिल्क कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना है. पत्रलेखा की तरह राजकुमार ने भी सब्यासाची द्वारा डिजाइन ज्वैलरी पहनी हुई है.
बात करें पत्रलेखा की शादी जूलरी की तो कोई आम नहीं है. पत्रलेखा ने सब्यासाची की ही 22कैैैरट गोल्ड की हैवी जूलरी पहनी है, जिसे अनकट डायमंड, पर्ल और पन्ना जड़े है. साथ ही उन्होंने हेवी नेकलेस, मांग टीका पहना.
राजकुमार और पत्रलेखा की वेडिंग तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं, वेडिंग वैन्यू से लेकर शादी आउटफिट तक सभी चीज एक दम शानदार और रॉयल है.
फराह खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पत्रलेखा और राजकुमार के साथ बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में न्यूली मैरिड ने शादी के जोड़े पहने हुए हैं वहीं फराह वाईट कुर्ता के साथ गले में गोल्डन नैकलेस पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ फराह ने बेहर प्यारा कैप्शन भी लिखा- आप उस व्यक्ति से शादी नहीं करते जिसके साथ आप रह सकते हैं बल्कि आप उस व्यक्ति से शादी करते हैं जिसके बिना आप नहीं रह सकते @rajkummar_rao & @patralekha .. urs सबसे खूबसूरत और भावनात्मक शादी. लव यू राजू और गोल्डी. पोस्ट पर नेहा धूपिया ने कमेंट किया वाह क्या लाइन है.
शादी से एक और तस्वीर सामने आ रही है. जिसमें फराह खान बड़े प्यार से दूल्हा बने राजकुमार को साफा पहनाती नजर आ रही हैं. राजकुमार मुसकुराते हुए कैमरा को पोज दे रहे हैं.
शादी की यह तस्वीर तो बेहद प्यारी है, राजकुमार इस तस्वीर में खुशी से नाच रहे हैं वहीं पत्रलेखा बेहद प्यारी स्माइल के साथ राजकुमार की तरफ देख रही हैं. मानो दोनों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था.
बता दें कि शादी के बाद कपल काम से छोटा सा ब्रेक लेने वाले हैं. दोनों अपने शादी के पलों को इंजॉय कर फैमिली संग क्वालिटी वक्त गुजारना चाहते हैं.
अभिनेता राजकुमार के साथ साथ पत्रलेखा की खूबसूरत वैडिंग झलक देखने का भी सभी को इंतजार था. खूबसूरत तस्वीरों ने फैंस को जबरदस्त ट्रीट दी है.
शादी की तस्वीर शेयर करते हुए राजकुमार ने पत्रलेखा के लिए एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा आखिरकार 11 साल के प्यार, दोस्ती, रोमांस और मस्ती के बाद, आज मैंने अपनी सबकुछ के साथ शादी कर ली है. मेरी सोलमेट, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी परिवार. आज मेरे लिए तुम्हारे पति कहलाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है. हमेशा और उसके बाद के लिए भी.