हमेशा से ही बॉलीवुड पर नेपोटिज्म का आरोप लगाता आया है. अकसर लोगों को कहते सुना जाता है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है. यहां स्टारकिड्स को आसानी से मौके मिल जाते हैं. स्टारकिड्स बिना किसी मेहनत और टैलेंट के आगे बढ़ते रहते हैं. वहीं जिनका बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं है, वो संघर्ष करते रह जाते हैं.
हालांकि, ऐसा नहीं है कि नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड में ही है. साउथ सिनेमा में भी नेपोटिज्म है, लेकिन वहां इसकी बात नहीं होती है. इंडस्ट्री को थोड़ा करीब से जानने पर पता चलता है कि आज भी यहां उन्हीं फैमिलीज का दबदबा है, जिनका कल था. साउथ सिनेमा के टॉप स्टार्स इन्हीं परिवारों का हिस्सा हैं.
-अल्लू फैमिली
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी परिवार की तीसरी पीढ़ी को आगे बढ़ा रहे हैं. इनके दादा अल्लू रामलिंगैया साउथ इंडस्ट्री का बड़ा और पॉपुलर चेहरा थे. तेलुगू सिनेमा में बेहतरीन काम के लिए 1990 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था. वहीं 'पुष्पा' स्टार के पिता अल्लू अरविंद भी एक जाने-माने फिल्म निर्माता हैं. अल्लू अर्जुन की तरह उनके भाई अल्लू सिरीश भी फिल्मों में अच्छा काम करने के लिए जाने जाते हैं.
-चिरंजीवी फैमिली
राम चरन का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वो इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर में से एक हैं. राम चरन साउथ सिनेमा की बड़ी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनकी मां अल्लू सुरेखा, अल्लू रामलिंगैया की बेटी हैं. वहीं पिता चिरंजीवी को किसी परिचय की जरुरत नहीं है. चिरंजीवी के अलावा उनके दोनों भाईपवन कल्याण और नागेंद्र बाबू का नाम साउथ के बड़े स्टार्स में शुमार हैं. इसके अलावा राम चरण, अल्लू अर्जुन के कजिन भी हैं.
-रजनीकांत फैमिली
हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक, रजनीकांत का बोलबाला है. एक्टर की एक फिल्म के लिए सिनेमाघरों के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. एक तरफ जहां रजनीकांत अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में राज करते हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटियां ऐश्वर्या और सौन्दर्या डायरेक्शन की दुनिया में नाम कमा रही हैं. रजनीकांत के दामाद धनुष भी साउथ सिनेमा के बड़े स्टार्स में शुमार हैं.
-दग्गुबती फैमिली
फिल्म प्रोड्यूसर दग्गुबती रामानायडू ने 1964 में 'सुरेश प्रोडक्शन' की नींव रखी थी. दग्गुबती के तीन बच्चे दग्गुबती वेंकटेश, दग्गुबती बाबू और लक्ष्मी दग्गुबती हैं. दुग्गुबती परिवार में जन्में दग्गुबती वेंकटेश साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वहीं राणा दग्गुबती भी साउथ सिनेमा की इस बड़ी फैमिली का हिस्सा हैं.
-अक्किनेनी फैमिली
अक्किनेनी फैमिली का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े परिवारों में शुमार है. अक्किनेनी नागेश्वर राव साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर थे. उनकी तरह उनके बेटे अक्किनेनी नागार्जुन ने भी साउथ सिनेमा में खूब नाम कमाया. वहीं अब नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी भी फिल्मों में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं.
Jr. NTR का पूरा नाम नंदमूरी तारक रामा राव है. वो साउथ सिनेमा के बड़े और जाने-माने परिवार का हिस्सा हैं. उनके दादा रामा राव एक बेहतरीन कलाकार और फिल्म निर्माता थे. भारतीय सिनेमा में एनटी रामा राव के योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार ने 1968 में पद्मश्री से सम्मानित किया था. वो ना सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे, बल्कि राजनीति में भी उन्होंने अपनी धाक जमाई हुई थी.
वहीं Jr. NTR के पिता नंदमुरी हरिकृष्णा भी एक्टर, प्रोड्यूसर और राजनीतिज्ञ हैं, उन्हें तेलुगू सिनेमा में बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है. Jr. NTR के भाई एनंदमुरी कल्याण राम भी एक एक्टर हैं. नंदमुरी बालकृष्ण उनके चाचा हैं, जो साउथ इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं.
-कमल हासन फैमिली
कमल हासन अभिनेता से नेता बन चुके हैं. वो कई साल से एक्टिंग की दुनिया के किंग बने हुए हैं. उनकी दोनों बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन भी ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा हैं.
कई सालों से इन परिवारों ने साउथ सिनेमा में अपना दबदबा बनाया हुआ है. बॉलीवुड में भले ही हर दिन नेपोटिज्म पर बातें होती हैं, लेकिन साउथ सिनेमा में शायद ही कभी इस पर बहस छिड़ी होगी. अगर कभी नेपोटिज्म पर बात हुई भी तो साउथ स्टार्स जवाब देने से पीछे नहीं हटे.
ऑस्कर में RRR की जीत के बाद राम चरण ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा, आज मैं जहां भी हूं. अपने टैलेंट की वजह हूं. अगर टैलेंट नहीं होता, तो 14 साल से इंडस्ट्री में नहीं होता.
कई स्टार्स ये भी कह चुके हैं कि स्टार किड होने की वजह से उन्हें भले ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मौका मिल जाता है, लेकिन आगे वो अपनी मेहनत से ही बढ़ते हैं. बात रही तो नेपोटिज्म की, तो वो हर जगह है. डॉक्टर अपने बेटे को डॉक्टर बनाना चाहता है. इंजीनियर अपने बेटे को इंजीनियर बनाना चाहता है. तो फिर एक एक्टर अपने बेटे को एक्टर बनाने की क्यों नहीं सोच सकता.
फोटोज सोर्स - इंस्टाग्राम