एक्ट्रेस राखी सावंत और सिंगर मीका सिंह अपनी कंट्रोवर्सिज को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधते, पब्लिकली बयान देते कई बार देखे जा चुके हैं. लेकिन अब, मीका और राखी की लेटेस्ट फोटो बता रही है कि उन्होंने अपने गिले-शिकवे दूर कर लिए हैं. पब्लिक प्लेस में दोनों एक-दूसरे के गले लगते स्पॉट किए गए.
इन तस्वीरों से तो यही मालूम चलता है कि राखी सावंत और मीका सिंह के बीच अब विवाद सुलझ चुके हैं. दोनों ने अपने मनमुटाव को विराम देकर नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ाया है.
फोटो में राखी और मीका खुशी से एक-दूसरे से गले लगते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पैपराजी को साथ में कई पोज भी दिए. दोनों के बीच बातें भी हुई और शायद अब उनके बीच मुलाकातें भी जारी रहेंगी.
इस दौरान राखी सावंत पिंक एंड ग्लैक स्ट्राइप्ड कॉलर ड्रेस में नजर आईं. राखी ने अपने लुक को सिंपल रखा लेकिन उनका कार्टून शेप हेयर बैंड देखते ही बन रहा था.
रेड बनी आईज वाली हेयर बैंड पहने राखी भी क्यूट नजर आईं. उनके हाथ में कॉफी थी. वहीं मीका सिंह ग्रीन शेड की टी-शर्ट, डेनिम्स और कैप पहने नजर आए.
दोनों को सीसीडी के बाहर देखा गया. अंदाजा लगाया जा सकता है कि राखी और मीका कॉफी लेने गए थे जब एक-दूसरे से टकरा गए. गले लगते उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही है.
मालूम हो मीका और राखी दोनों ही कंट्रोवर्सिज के लिए जाने जाते हैं. जहां राखी को कंट्रोवर्सी क्वीन तो मीका को कंट्रोवर्सी किंग कहा जाता है.