scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड सेलेब्स के वो भाई-बहन, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर बनाई अपनी पहचान

भाई-बहन की जोड़ी
  • 1/7

बॉलीवुड की सभी हस्तियां वैसे तो हमेशा एक परिवार की तरह साथ रहती हैं, लेकिन इस विशाल इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े परिवार बसे हुए हैं. आज हम इंडस्ट्री के कुछ ऐसे भाई-बहन की जोड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कम मौकों पर ही एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. इनकी फोटोज या वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगते हैं. हालांकि, इनके भाई-बहन का इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं. फिल्मी जगत में नहीं, बल्कि दूसरी फील्ड में यह सक्सेसफुल हैं. रक्षाबंधन के मौके पर आइए जानते हैं कि इन्हीं जोड़ियों के बारे में.

अभिषेक बच्चन
  • 2/7

अभिषेक बच्चन की बड़ी बहन श्वेता नंदा वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन यह चर्चा में बनी रहती हैं. मॉडलिंग से लेकर टॉक शो तक में श्वेता नजर आ चुकी हैं. इनका खुद का एक क्लोदिंग ब्रैंड भी है. 

आलिया भट्ट
  • 3/7

आलिया भट्ट को कौन नहीं जानता. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली आलिया की बहन शाहीन भट्ट हैं. यह एक लेखिका हैं. पिछले साल इनकी किताब लॉन्च हुई थी, जिसमें इन्होंने डिप्रेशन की बात पर खुलकर लिखा था. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/7

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय स्टार हैं. इन्हें अक्सर बहन अनीशा पादुकोण संग स्पॉट किया जाता है. बता दें कि अनीशा गोल्फ प्लेयर हैं. यह देश के लिए कई पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. 

रणबीर कपूर
  • 5/7

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी हैं. सोशल मीडिया पर कुछ समय से वह काफी एक्टिव हैं. इन्हें केवल पार्टीज और सेलिब्रेशन में ही परिवार संग देखा जाता है. हालांकि, रणबीर संग इनकी बॉन्डिंग काफी मजबूत बताई जाती है. बता दें कि रिद्धिमा कपूर पेशे से जूलरी डिजाइनर हैं. 

सैफ अली खान
  • 6/7

सैफ अली खान इंडस्ट्री में कई दशकों से हैं. इनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इनकी दो बहने हैं- सबा अली खान और सोहा अली खान, सोहा फिल्म इंडस्ट्री में जानी-मानी अदाकारा हैं, लेकिन सबा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.

आलिया भट्ट
  • 7/7

(सभी फोटोज- getty images)

Advertisement
Advertisement