scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फैमिली संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं रकुल प्रीत, बिकिनी में शेयर की Photos

रकुल प्रीत
  • 1/9

एक्ट्रेस रकुल प्रीत इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस मालदीव अपने भाई और फैमिली संग छुट्ट‍ियां बिता रही हैं. उन्होंने अपने इस वेकेशन ट्र‍िप से ऑरेन्ज बिकिनी में ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं.

रकुल प्रीत
  • 2/9

ऑरेंज बिकिनी पहने रकुल सनबाथ एंजॉय करती देखी जा सकती हैं. उनके चेहरे की हंसी उनकी खुशी जाहिर कर रहा है. उन्होंने अपनी मुस्कान पर सरकास्ट‍िक अंदाज में लिखा- 'मुस्कुराहट संक्रामक हो सकते हैं, इसे लेकर चलें, डैडी द्वारा कैमरे में कैद पल'.

रकुल प्रीत
  • 3/9

इससे पहले भी उन्होंने योगा पोज देते हुए समंदर किनारे से अपनी फोटो शेयर की थी. उन्होंने वर्कआउट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'समंदर से अपना विटामिन डी का डोज ले रही हूं'.

Advertisement
रकुल प्रीत
  • 4/9

फैमिली के साथ रकुल के इस वेकेशन में उनका भाई अमन प्रीत भी है. भाई के साथ पूल से उन्होंने फोटो शेयर कर सिबलिंग गोल्स दिए थे.

रकुल प्रीत
  • 5/9

पिछले दिनों रकुल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ड्रग्स मामले में एनसीबी के निशाने पर थीं. ड्रग्स केस में रकुल का नाम आने के बाद उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि एक्ट्रेस के खिलाफ कुछ संदेहास्पद नहीं मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया.

रकुल प्रीत
  • 6/9

एक्ट्रेस इस पूछताछ से पहले साउथ में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूट‍िंग कर रही थीं. लेकिन एनसीबी के समन के बाद उन्हें शूट बीच में छोड़कर जाना पड़ा था. पूछताछ खत्म होने के कुछ दिनों बाद उन्होंने वापस सेट पर वापसी की.
 

रकुल प्रीत
  • 7/9

अब लंबे समय बाद रकुल ने काम से ब्रेक लिया है और पर‍िवार के साथ उनके हैप्पी मोमेंट्स देखे जा सकते हैं. वे अक्सर सोशल मीड‍िया पर अपनी तस्वीरें साझा कर फैंस को अपनी लाइफ अपडेट्स देती रहती हैं. 
 

रकुल प्रीत
  • 8/9

रकुल को पिछली बार अजय देवगन और तब्बू के साथ फिल्म दे दे प्यार दे में देखा गया था. इसमें उनकी एक्ट‍िंग की काफी तारीफ हुई थी. वे जल्द ही और भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इनमें एक फिल्म अभी अनटाइटल्ड है जिसमें रकुल, अर्जुन कपूर के अपोजिट होंगी. फिल्म में जॉन अब्राहम और अद‍िति राव हैदरी भी हैं.
 

रकुल प्रीत
  • 9/9

इसके अलावा रकुल प्रीत ने मूवी मेडे भी साइन किया है. इस थ्र‍िलर ड्रामा में वे पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन के होने की भी खबर है. फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन अजय देवगन करेंगे. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement