scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

समंदर किनारे सजेगा रकुल प्रीत सिंह का मंडप, गोवा के लग्जरी होटल में होगी शादी, इतना है महंगा

रकुल प्रीत
  • 1/9

बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. 33 साल की उम्र में वो दुल्हन बनने वाली हैं. रकुल और जैकी डेटिंग के बाद अपने रिलेशन का नया चैप्टर शुरू करने वाले हैं. 
 

रकुल प्रीत
  • 2/9

गोवा में 21 फरवरी को रकुल-जैकी की डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. उनकी शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. कपल ने वेडिंग को इंटीमेट रखने का फैसला किया है.
 

रकुल प्रीत
  • 3/9

दोनों को दूल्हा-दुल्हन बने देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. कपल अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहता है, इसलिए खुलकर इस पर बात नहीं कर रहा है. अब उनके वेडिंग वेन्यू की डिटेल सामने आई है.
 

Advertisement
रकुल प्रीत
  • 4/9

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में कपल की वेडिंग डिटेल्स का खुलासा किया है. रकुल-जैकी की शादी साउथ गोवा के लैविश होटल ITC ग्रैंड में होगी.
 

रकुल प्रीत
  • 5/9

कपल से जुड़े सूत्र ने बताया, ITC ग्रैंड गोवा को शादी के लिए चुनना कपल की एलिगेंट चॉइस बताता है. होटल से गोवा का ब्रेथ टेकिंग व्यू दिखता है.
 

रकुल प्रीत
  • 6/9

समंदर किनारे, ढलते सूरज का नजारा परफेक्ट वेडिंग वाइब देता है. होटल से दिखने वाला गोवा का खूबसूरत बैकड्राप वेडिंग को ड्रीमी लुक देगा.
 

रकुल प्रीत
  • 7/9

बीच वेडिंग के शौकीनों के लिए ITC ग्रैंड परफेक्ट डेस्टिनेशन है. होटल में कई तरह के लग्जरी रूम और स्वीट्स हैं. इनका 1 रात का किराया 40 हजार से 19 हजार के बीच है.
 

रकुल प्रीत
  • 8/9

यहां शादी फंक्शंस के लिए कई आउटडोर और इंडोर वेन्यू हैं. गार्डन्स, पूल, रॉयल स्पा और फिटनेस सेंटर की सुविधा मौजूद है. खाने के लजीज आइटम दिल खुश कर देंगे.
 

रकुल प्रीत
  • 9/9

प्यार के महीने फरवरी में रकुल-जैकी की शादी हो रही है. दोनों की शादी का शोर बॉलीवुड गलियारों में सुनने को मिल रहा है. तो आप कितने एक्साइटेड हैं इस वेडिंग के लिए?
 

Credit: itcgrandgoa/rakul
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement