scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मालदीव के इस होटल में छुट्टियां मना रहीं रकुलप्रीत, इतनी है एक दिन ठहरने की कीमत

रकुलप्रीत
  • 1/8

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह इस समय मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. ड्रग्स केस में फंसने के बाद से लाइमलाइट से दूर हो गईं रकुलप्रीत अब फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई हैं.

LUXSouth Ari Atoll
  • 2/8

अब कहने को तो रकुल प्रीत पहले भी कई मौकों पर वेकेशन पर गई हैं, लेकिन उनकी ये छुट्टी कुछ खास है. रकुल जिस रिजॉर्ट में रुकी हैं, वो ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि कई मायनों में दूसरे पांच सितारा होटलों से भी जुदा है.

रकुलप्रीत
  • 3/8

रकुल प्रीत मालदीव के LUXSouth Ari Atoll में रुकी हुई हैं. उस रिजॉर्ट में 193 प्राइवेट विला हैं. सिर्फ यही नहीं इस रिजॉर्ट में एक नहीं बल्कि आठ बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं. पार्टी करने के लिए पांच बार भी बनाए गए हैं.
 

Advertisement
LUXSouth Ari Atoll
  • 4/8

अब रकुल प्रीत कौन से रूम में रुकी हैं ये जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन इस रिजॉर्ट का हर कमरा काफी महंगा है. इतना महंगा की आपके पसीने छूट सकते हैं.

LUXSouth Ari Atoll
  • 5/8

वेबसाइट के मुताबिक LUXSouth Ari Atoll में एक दिन के 40 हजार से लेकर 60 हजार तक अदा करने पड़ते हैं. अब क्योंकि यहां कई सारे विला हैं, ऐसे में जो भी गेस्ट यहां पर आता है उसे काफी प्राइवेट टाइम मिलता है.

(INSTAGRAM)

रकुलप्रीत
  • 6/8

रकुल प्रीत की सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हुई है उसमें वे समुद्र से घिरी दिख रही हैं. अब इस रिजॉर्ट की यहीं खासियत भी है. ये पूरा रिजॉर्ट चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. बीच की खूबसूरती रिजॉर्ट को लैविश बना देती है.

नेहा-रोहनप्रीत
  • 7/8

वैसे कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का होटल भी चर्चा में बना हुआ था. नेहा और रोहनप्रीत दुबई के पांच सितारा होटल एटलांटिस द पाम में रुके हुए हैं. वो होटल जितना आलीशान और खूबसूरत है, उसकी कीमत आपको उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली है.

नेहा-रोहनप्रीत
  • 8/8

बताया जा रहा है कि जिस रूम में नेहा और रोहनप्रीत रुके हैं, उसकी एक दिन की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा है. जिस तरह के रूम में नेहा और रोहनप्रीत ठहरे हैं उसकी कीमत तो 1,01,481 रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement