scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Jackky Bhagnani की दुल्हनिया बनीं Rakul Preet Singh का आलीशान आशियाना, करोड़ों में कीमत

रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी
  • 1/10

'यारियां' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रकुल प्रीत सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. करियर में ऊंची उड़ान भरने के बाद 21 फरवरी को उन्होंने गोवा में जैकी भगनानी से शादी करके लाइफ का नया सफर शुरू किया है. 

रकुल प्रीत सिंह
  • 2/10

शादी के बाद रकुल अपने दूल्हे राजा के साथ नये घर शिफ्ट में हो जाएंगी लेकिन उनका मेहनत से बनाया गया मुंबई वाले घर बेहद खूबसूरत है. 

रकुल प्रीत सिंह
  • 3/10

बॉलीवुड मूवीज में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली रकुल सपनों के शहर मुंबई में लग्जरी घर की मालकिन हैं. वो घर जिसे देखते ही किसी के लिए भी वहां से नजरें हटाना मुश्किल होगा. 

Advertisement
रकुल प्रीत सिंह
  • 4/10

अपने घर के बारे में बात करते हुए उन्होंने इंटरव्यू में कहा था- मैं 2019 में दे दे प्यार की शूटिंग कर रही थी. तब मुझे नहीं पता था कि मैं यहां कितना वक्त बिताऊंगी. 
 

रकुल प्रीत सिंह
  • 5/10

'पर फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं यहां लंबा रहने वाली हूं. इसलिए मुझे एक ऐसी जगह चाहिये, जिसे मैं अपना घर कह सकूं. बस फिर क्या था इसके बाद रकुल मुंबई शहर में नये घर की तलाश में निकल पड़ीं.'
 

रकुल प्रीत सिंह
  • 6/10

आखिरकार वो दिन आया जब उन्होंने मुंबई में अपना बेशकीमती घर खरीदा, जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरती से सजाया. एक्ट्रेस ने अपने घर को यूनीक आइटम्स, पेस्टल दीवारों और डार्क कलर के फर्नीचर से सजाया हुआ है. 

रकुल प्रीत सिंह
  • 7/10

सोफा हो या डाइनिंग टेबल रकुल के घर का छोटे सा छोटा फर्नीचर बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. रकुल ने अपनी बालकनी को झूले और पौधों से सजाया हुआ है. 

रकुल प्रीत सिंह
  • 8/10

एक्ट्रेस का लिविंग रूम ऐसा बना है, जहां वो आराम से एक्सरसाइज भी कर सकती हैं और किताबें पढ़कर अपना मन भी बहला सकती हैं. 

रकुल प्रीत सिंह
  • 9/10

रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल के मुंबई वाले अपार्टमेंट की कीमत लगभग 36 करोड़ है. मुंबई के अलावा उन्होंने हैदराबाद में भी एक प्यारा सा घर बनाया हुआ है, जिसकी कीमत करीब भी करोड़ों में है.

Advertisement
रकुल प्रीत सिंह
  • 10/10

रकुल ने जितनी मेहनत और प्यार के साथ अपना घर बनाया है. वो देखकर यही लगता है कि उनके लिए उनका घर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

PHOTO SOURCE : Rakul Preet Singh Instagram
 

Advertisement
Advertisement