scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अयोध्या की रामलीला: मनोज तिवारी अंगद, रवि किशन भरत, कौन बनेगा राम-सीता?

रामलीला
  • 1/6

अयोध्या नगरी में भव्य राम मंदिर की नींव रख दी गई है और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सफल भूमि पूजन भी किया जा चुका है. राम की भक्ति में डूब चुकी इस अयोध्या को अब अक्टूबर में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इस साल अयोध्या में पहले से भी भव्य रामलीला का आयोजन होने जा रहा है. खास बात ये रहेगी कि कई फिल्मी सितारे इस रामलीला में बतौर कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं.

मनोज तिवारी
  • 2/6

भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इस भव्य रामलीला में अंगद का किरदार निभाने जा रहे हैं. पहले भी कई रामलीला में शिरकत कर चुके मनोज तिवारी को अब इस किरदार में देखने के लिए हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है.

रवि किशन
  • 3/6

बीजेपी नेता रवि किशन भी इस रामलीला में अहम रोल निभाने जा रहे हैं. वे रामलीला में राम के छोटे भाई भरत के रूप में दर्शकों से रूबरू होंगे. रवि किशन को मनोज तिवारी संग देखने की उत्सुकता सभी के मन में है.

Advertisement
विंदू दारा सिंह
  • 4/6

रामानंद सागर की रामायण में हनुमान के किरदार को अमर करने वाले दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह इस रामलीला में पिता के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करेंगे. उन्हें रामलीला में हनुमान का किरदार निभाने की जिम्मेदारी दी गई है.

राकेश बेदी
  • 5/6

कई कॉमेडी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके राकेश बेदी भी अयोध्या की इस रामलीला का हिस्सा हैं. उन्हें रामायण के एक अहम पात्र विभीषण का किरदार निभाने का मौका मिला है.

शाहबाज खान
  • 6/6

बिना रावण कोई भी रामायण पूरी नहीं हो सकती है. ऐसे में अयोध्या की इस रामलीला में बतौर रावण शाहबाज खान नजर आएंगे. उन्होंने इससे पहले भी कई निगेटिव किरदार निभाए हैं. ऐसे में रावण के रोल में वे काफी दमदार लगेंगे. वहीं पर बताया जा रहा है कि राम के लिए टीवी कलाकार सोनू नागर का चयन किया गया है, वहीं पर सीता के रोल में कविता जोशी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement