scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Ranbir-Alia Reception Photos: ब्लैक सूट में करण जौहर, रिद्धिमा के लुक ने लूटी महफिल, देखें रणबीर-आलिया के रिसेप्शन की फोटोज

रिसेप्शन पार्टी
  • 1/14

Ranbir Alia Reception Photos: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए खुशी का माहौल है. दोनों 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे हैं. दो दिन के इस इन्टिमेट अफेयर में करीब 50 मेहमान शामिल हुए थे. 16 अप्रैल को दोनों ने शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी रखी है, जो कि वास्तु में ही हो रही है. इस पार्टी में कपल के इंडस्ट्री से दोस्त ही शामिल हुए. आउटफिट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि थीम 'बॉलीवुड' या 'डिस्को' में से एक रही.

नताशा नंदा
  • 2/14

नताशा नंदा भी ब्लू शिमरी ड्रेस में नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग मास्क लगाया था. 

सोनी राजदान
  • 3/14

सोनी राजदान ने ब्लैक कलर का शिमरी सूट पहना है, जिसके साथ न्यूड मेकअप किया है और मोव कलर की लिपस्टिक से लुक को कम्प्लीट किया है. बालों को खुला रखा है.

Advertisement
रिद्धिमा कपूर साहणी
  • 4/14

ब्लैक वन ऑफ शोल्डर ड्रेस में रिद्धिमा कपूर साहणी पहुंचीं. थाई हाई स्लिट के साथ फ्रंट पर फ्रिल लगी थी. ब्लैक ही क्लच कैरी किया था और बालों को खुला रखा था. डायमंड जूलरी पहनी थी. 

शाहीन भट्ट
  • 5/14

शाहीन भट्ट ऑफ व्हाइट बेस पर गोल्डन सितारों वाली ड्रेस में नजर आईं. मां सोनी राजदान संग रिसेप्शन पार्टी एन्जॉय करने के लिए बहन के घर पहुंची हैं. 

अयान मुखर्जी
  • 6/14

ब्लैक सूट पहनकर अयान मुखर्जी भी आलिया और रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी एन्जॉय करने के लिए पहुंच चुके हैं. कहा जा रहा है कि यह प्रॉपर रिसेप्शन पार्टी नहीं है और न ही रणबीर और आलिया सज-धजकर तैयार होंगे. यह एक नॉर्मल गेट-टुगेदर है, जिसमें इंडस्ट्री से कुछ ही दोस्तों को बुलाया गया है. इन्हें इन्विटेशन भी नहीं दिया गया था. सिर्फ जुबानी बोला गया था. 

नीतू कपूर
  • 7/14

नीतू कपूर बॉटल ग्रीन शिमरी जंप सूट में नजर आईं. बालों को कुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था. ग्रे क्लच और ब्लैक पेंसिल हील्स से लुक को कम्प्लीट किया था. 

करण जौहर
  • 8/14

ब्लैक शिमरी सूट और ब्लैक ही शेड्स लगाकर करण जौहर भी आलिया-रणबीर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंच चुके हैं. करण का लुक काफी डेपर नजर आया है. 

आकांक्षा रंजन
  • 9/14

आलिया भट्ट का गर्ल गैंग भी पार्टी के लिए पहुंच चुका है. एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन सिल्वर डीप नेक ड्रेस में नजर आईं. वहीं, बाकी की दोस्त ने ब्लैक ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस पहनी थी. 

Advertisement
आरती शेट्टी
  • 10/14

फिल्ममेकर आरती शेट्टी भी रिसेप्शन पार्टी के लिए पहुंची हैं. ब्लैक आइटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. रेड लिपस्टिक से आरती ने लुक कम्प्लीट किया था. 

श्वेता बच्चन
  • 11/14

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ऑफ व्हाइट नी लेंथ सैटिन ड्रेस में नजर आईं. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था. 

रोहित धवन
  • 12/14

इसके अलावा वरुण धवन के भाई रोहित धवन पत्नी जाह्नवी धवन संग पार्टी में शामिल हुए. रोहित ने ग्रेट सूट पहना था और जाह्नवी ने रेड बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी थी.  

लव रंजन
  • 13/14

आलिया-रणबीर के वेडिंग रिसेप्शन में लगातार गेस्ट्स आ रहे हैं. इसी बीच फिल्ममेकर लव रंजन पत्नी संग पार्टी एन्जॉय करने पहुंचे. ब्लैक सूट में लव रंजन बेहद डेपर नजर आए. वहीं, पत्नी ने रेड शिमरी ड्रेस पहनी थी.

आदित्य सील
  • 14/14

अनुष्का रंजन पति आदित्य सील संग पार्टी का हिस्सा बनीं. इस दौरान अनुष्का रंजन ने मेटेलिक ग्रे कलर की डीप नेक ड्रेस पहनी थी. वहीं, आदित्य ब्लैक सूट में नजर आए. 

Advertisement
Advertisement