scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्यार में डूबे Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, एक-दूजे से नहीं हटा पा रहे नजर, शादी की Unseen Photos वायरल

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 1/8

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी साल 2022 का सबसे बड़ी हाईलाइट रही. 14 अप्रैल को आलिया, रणबीर कपूर की हो गईं. मिसेज कपूर बनने के बाद यकीनन ही आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो एक्टर जिसपर लाखों-करोड़ों लड़कियां मरती हैं, आलिया ने उन्हें सभी से चुराकर अपना जो बना लिया है.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 2/8

शादी के बाद आलिया भट्ट ने अपने दूल्हे रणबीर कपूर संग फोटोज शेयर की थीं. कपल की ड्रीमी वेडिंग एलबम देख कर लोगों का दिल खुश हो गया था. तो हमने भी सोचा क्यों ना आपकी इस खुशी को फिर से दोहराया जाए. रणबीर आलिया की शादी की अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें कपल एक-दूजे के प्यार में डूबा नजर आया.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 3/8

आप भी देखें कैसे अपने D-Day पर आलिया और रणबीर रोमांटिक हो रहे हैं. उनकी एक दूसरे को किस करने वाली तस्वीरें तो आपने देखी ही होंगी. अब देखिए कैसे वे एक-दूसरे से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. रणबीर अपनी दुल्हन को टकटकी लगाए देख रहे हैं.
 

Advertisement
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 4/8

वैसे आलिया, दुल्हन के लिबास में लग ही इतनी खूबसूरत रही थीं. जिसने भी आलिया को देखा वो एक्ट्रेस को देखता ही रह गया. आलिया की खूबसूरती सब्यासाची के ब्राइडल आउटफिट में बेहिसाब निखर रही थी. आलिया और रणबीर को एक-दूसरे को देखते हुए, आंखों ही आंखों में बाते करते हुए देखना किसी हसीन सपने से कम नहीं.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 5/8

तस्वीरों में आलिया और रणबीर शादी की रस्मों को निभाते हुए भी दिख रहे हैं. कपल की वेडिंग फोटोज में इन इंसाइड मोमेंट्स को देखकर फैंस का तो दिन ही बन गया है. शादी की रस्मों को निभाते हुए आलिया खूब एंजॉय कर रही हैं. जैसे रणबीर की बनने के लिए वो कितनी एक्साइटेड हैं.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 6/8

आलिया और रणबीर की शादी की इंसाइड फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही हैं. आलिया अपनी पूरी वेडिंग एलबम में स्टनिंग लगी हैं. आलिया का ब्राइडल लुक काफी सिंपल सोबर था. आलिया, बॉलीवुड की दूसरी ब्राइड्स से हटके लगीं. 

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 7/8


आलिया कभी रणबीर कपूर को अपना क्रश कहती थीं. रणबीर को आलिया दीवानों की तरह प्यार करती हैं. 5 साल तक रणबीर को डेट करने के बाद आखिरकर 14 अप्रैल को उन्हें एक्टर की दुल्हन बनने का मौका मिला. आलिया के लिए रणबीर की होना किसी हसीन सपने के पूरे होने जैसा है.
 

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 
  • 8/8

रणबीर और आलिया की शादी की फोटोज के बाद कपल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. रणबीर और आलिया के प्री-वेडिंग की ये तस्वीरें किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं. मेहंदी के दिन रणबीर अपनी दुल्हनिया पर जमकर प्यार बरसाते नजर आए.

Advertisement
Advertisement