रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. रणबीर आलिया ने जबसे अपने अफेयर का खुलासा किया है, उनकी शादी की चर्चा होती रही है. अब कपल की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है.
पहले खबरें थीं कि रणबीर-आलिया इस साल दिसंबर में शादी करेंगे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ईटी टाइम्स ने सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि रणबीर और आलिया ने ये साल छोड़ अगले साल शादी का प्लान किया है. ये फैसला सिर्फ कोरोना की वजह से नहीं लिया गया है. बल्कि दोनों ने अपने प्रोफेशनल असाइंटमेंट के चलते भी ऐसा सोचा है.
आने वाले महीनों में रणबीर-आलिया अपने प्रोजेक्ट्स की वजह से बिजी रह सकते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी शादी की डेट को आगे खिसका दिया है. अब कपल की शादी 2021 में होने की संभावना है.
खबरें हैं कि आलिया ने अपनी शादी के लहंगे के लिए डिजाइनर सब्यसाची को अप्रोच किया था. लेकिन अब जबकि शादी की डेट आगे खिसक गई है तो आउटफिट की प्लानिंग भी होल्ड पर रख दी गई है.
फैंस दोनों को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं. बता दें, आलिया-रणबीर का रिश्ता दोनों के परिवारवालों को मंजूर है. आलिया मुश्किल घड़ी में रणबीर की फैमिली संग मजबूती से खड़ी रही.
एक्टर ऋषि कपूर की मौत के बाद आलिया ने रणबीर कपूर और उनकी फैमिली का हर मोड़ पर साथ दिया. आलिया कपूर खानदान के काफी करीब भी हैं और सभी से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
आलिया को अक्सर रणबीर की फैमिली संग गेट-टुगेदर और हैंगआउट पर देखा जाता है. रणबीर और आलिया की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. ऐसे में दोनों की शादी किसी बड़े इवेंट से कम नहीं.